समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: सातवें महीने मे निप्पल से पानी क्यो आता है
उत्तर: हेल्लो डीयर
प्रेगानन्सी मे आपके स्तनो से दुसरी और तिसारी तिमाही मे निकलने वाला पानी जैसा तरल पदार्थ बॉडी मे होने वाले हार्मोनाल परिवर्तन की वजह से आता है जिसे colostrum कहते है इस colostrum मे काफी मात्रा मे प्रोटीन पाया जाता है जो डेलीवरी के बाद दूध के रूप मे निकलता है ।और यह संकेत होता है की आपके ब्रेस्ट अब बेबी को फ़ीड कराने के लिए तैयार हो रहे है यैसा होना नॉर्मल होता है ।किसी किसी ko प्रेगनेन्सी टाइम से दूध जैसा पदार्थ आने लगता है तो किसी को डिलिवरी के बाद आता है ।आप बिल्कुल भी परेशान्ं ना हो।
सवाल: मेरे निप्पल से अभी तक पानी जैसा ही निकलता है दूध कब से आता है
उत्तर: दूध आपके बच्चे की डिलीवरी होने के बाद आपको आने लगेगा पहले जो यह पानी आता है यह बच्चे को देना बहुत ज्यादा आवश्यक होता है इसे कोलोस्ट्रम कहते हैं और इसमें सभी प्रकार के पोषक तत्व होते हैं जो आपके लिए बच्चे के लिए अमृत की तरह काम करते हैं इसीलिए आप पहला अपना दूध बच्चे को जरूर पिलाएं , और कभी भी ब्रेस्ट से सबसे पहले आप थोड़ा पतला पानी जैसा दूध रहता है उसके बाद ही गाढ़ा दूध होना शुरू होता है ऐसा डिलीवरी के बाद जब भी हमारे ब्रेस्ट में दूध भरता है तो ऐसा ही होता है इसे फोरमिल्क और हाइड मि्लक कहते हैं और दोनों ही बच्चे को पिलाना बहुत ही जरूरी होता है
सवाल: हेलो मेम मेरे निप्पल से पानी आता है
उत्तर: प्रेगनेंसी में हो रहे शारीरिक और हार्मोनल चेंज से कई बार कई लोगो को स्तन में से पानी जैसा चिकना प्रवाही निकलता है. इसमें गभराने वाली बात नहीं है. ये नार्मल है. आप जब भी पानी आये उसे साफ़ कपडे से पोछ ले. और पौष्टिक खाना पीना लेते रहे. एक्टिव और खुश रहे.
थैंक्स डियर