समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो मेम प्रेग्नेन्सी में कीवी खा सकते ह क्या और इसे खाने के क्या फ़ायदे ह .
उत्तर: हेलों
आप 20 वीक प्रेगनेंट है आप किवी खा सकती है किवी फल में फोलेट पर्याप्त मात्रा में होता है जो कि बच्चे के मस्तिष्क के विकास में हेल्पफूल होता है आप इसके सेवन से कब्ज़ जैसे प्रॉब्लम से बच सकते है जो कि प्रेगनेंसी में होना आम है आप एक दिन में एक किवी और अलग अलग फल अपने डायट में शामिल करे ताकि आपको सभी फ़लो के पोषण संतुलित मात्रा में में मिलें
सवाल: क्या में कीवी और बलेक अनग्गुर खा सकती hu
उत्तर: जी हां. आप कीवी और काळा अंगूर दोनों खा सकते हो. उनमे से काफी फाइबर मिलता है. पर ये खट्टे फ्रूट खाने से अगर आपको कोई तकलीफ जैसे एलर्जी या उल्टिया हो तो खाना बंध करे.
सवाल: क्या मैं कीवी खा सकती hu
उत्तर: जी हां. आप वो खा सकते हो. पर अगर आपको कीवी की खटाश के कारन कोई एलर्जी या उलटी जैसा हो तो खाना बंध करे.
kya kiwi se wait bdta hai?