सवाल:आज मेन टिन चार ग्रीन चिली खा लिया इसे बेबी को कोई प्रॉब्लम टु नही होगा
उत्तर: देखिए अभी आप गर्भवती महिला है इस समय आपको अपने ऊपर थोड़ा नियंत्रण रखना होगा
इस समय अगर आपको मिर्ची खाएंगे तो हो सकता है कि आपको एसिडिटी की प्रॉब्लम हो जाए जो कि आपको भी तकलीफ पहुंचाएगा और बच्चे को भी
हां आप मिर्ची खा सकती हैं लेकिन एक संतुलित मात्रा में
हरी मिर्च के फायदे है तो इसके नुकसान भी है अगर यह संतुलित मात्रा में ना ले जाए तो हरी मिर्च खाने ज्यादा खाने से पेट में हिट बढ़ जाती है और एसिडिटी का कारण बनता है
इसमें मौजूद एंटीआक्सीडेंट कभी-कभी पेट में अल्सर का कारण भी होते हैं दिन में दो तीन मिर्च खाने से कोई नुकसान नहीं है
सवाल:मेन गरम पनि से बर्ट कार्ति हु कोई प्रॉब्लम टु hi
उत्तर: हेलो डियर आप जयाद गरम पानी से क्यू नहाती है आपको क्या डॉक्टर ने गरम पानी से नहाने के लिए कहाँ था या आप अपने से ही गरम पानी से नहा रही है आप हो सेक तो नॉर्मल पानी से ही नहाये ना जयाद गरम पानी से नहाये और ना ही जयाद ठण्डा पानी से ही नहाये