समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: 5 मंथ में उल्ट्रासाउंड कराया था अब मुझे 7 मंथ लग गया है क्या अब उल्ट्रासाउंड karana सही hai
उत्तर: अगर आपका एक बार अल्ट्रासाउंड हो चुका है तो बहुत अच्छी बात है अल्ट्रासाउंड बच्चे की स्थिति और मां का यूट्रस इन सब की स्थिति जानने के लिए कहता है अल्ट्रासाउंड ज्यादा अच्छा नहीं होता लेकिन इसे कम से कम 3 बार तो कर आना ही चाहिए क्योंकि अल्ट्रासाउंड से हमें होने वाली परेशानी के बारे में पहले से पता चल जाता है अल्ट्रासाउंड कराने का उद्देश्य है कि यदि आपके बच्चे या फिर आपको किसी तरह की परेशानी है तो आप उसे जल्द से जल्द ठीक कर सकूं लेकिन ज्यादा अल्ट्रासाउंड से बच्चे को नुकसान भी होता है इसलिए इसे जरूरत से ज्यादा नहीं करानी चाहिए जब आपको लगता है कि कुछ प्रॉब्लम है या फिर कुछ ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं मुझे नहीं समझना बहुत मुश्किल होता है तब उस स्थिति में अल्ट्रासाउंड बहुत ज्यादा मददगार होता है
यदि आपने 5 मंथ में अल्ट्रासाउंड कराया है तो और अभी सब चीज ठीक है तो आपको अभी जरूरत नहीं है लेकिन यदि आपको कुछ परेशानी लग रही है जैसे बच्चे की वजन का कम होना या फिर आपको कुछ परेशानी हो रही होगी तो आप करा सकते हैं और अगर आपको कुछ भी परेशानी नहीं लग रही है सब ठीक ठीक है तो आप 9 महीने के पहले एक बार करा देना
सवाल: 4 dec date ab tk baby kitna bn gya hoga
उत्तर: हेलो डियर , आपकी अगर मासिक की लास्ट डेट अगर 4 december है तो आपको प्रेग्नेन्ट हुए 6 वीक 5 दिन हो रहा है , बेबी छोले के आकार का होगा भूर्ण की लंबाई इस समय 10 mm के आसपास होगी इस समय आपके बेबी का शरीर की नरम हड्डिया विकसित हो रही होंगी इस दौरान और पैर का आकार बनने लगा होगा इस समय इस समय बेबी का मुंह और तालु बन चुका होगा इस टाइम बेबी की आंखें विकसित हो रही होंगी और पलकें बन गई होंगी आपका बेबी इस समय हिलता डुलता होगा लेकिन आपको एहसास नहीं होता होगा!
सवाल: मेरी प्रेग्नेसी को 5 मंथ छाल रह ह मेन 4 मंथ मि उल्ट्रासाउंड कराया ठा डॉक्टर ने sb thik btaya h kya mera baby bn gya hoga ab mujhe ultrasaund kb krana chaihye kuch log kh rhe h 4-1/2
उत्तर: पहला अल्ट्रासाउन्ड गर्भावस्था के 8 से 14वें हफ्ते के दौरान, और दूसरा 18वें और 21वें हफ्ते के बीच में होता है
दूसरा स्कैन सभी गर्भवती महिलाओं को कराने की सलाह दी जाती है, इस अनोमली स्कैन या मध्य गर्भावस्था स्कैन कहा जाता है। जो आमतौर पर गर्भावस्था के 18 वें और 21वें सप्ताह के बीच में होता है
to ab ultrasaound kh rhe h 4-1/2 me टु करण chahiye