समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: प्राइवेट पार्ट par खुजली हो रहा है
उत्तर: ऐसा इंफेक्शन की वजह से होता है आप ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पीजिए और जब भी टॉयलेट आए उसे रोकना नहीं चाहिए यह इंफेक्शन का सबसे बड़ा कारण होता है इसके अलावा दो कप पानी में एक चम्मच खाने वाला सोडा मिलाकर अपने प्राइवेट एरिया की सफाई दिन में 2 बार करें आराम मिलेगा
सवाल: Mere पेट p बहुत खुजली हो रही h.क्या करे?
उत्तर: प्रेगनेंसी के दौरान बेबी का ग्रोथ बढ़ता है जिस वजह से पेट का साइज भी बढ़ता है जिस वजह से पेट की नसों में खिंचाव होता है और खुजली होती है आप इससे राहत पाने के लिए अपने पेट में जैतून का तेल लगाएं एलोवेरा का जेल लगाएं इससे आपको काफी आराम मिलेगा
सवाल: Mere पेट p बहुत खुजली हो रही h.क्या करूं?
उत्तर: आप खुजलाये नहीं दाग बन जाएगा आप केवल सहलाये और टेल या कोई मस्कारीजर lagaye