समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: दिन में 2, से 3 बार मेरी बेबी को खाशी आ जाती h क्या करूं
उत्तर: एक पतीले में 10 से 12 तुलसी के पत्ते, थोड़ा सा जिंजर, दो-तीन काली मिर्च ,क्रश करके डालें और एक कप पानी में इसे अच्छे तरीके से उबालें जब यह पानी दो-तीन चम्मच बच जाए तो फिर उसमें घी डाल कर आप अपने बच्चे को सुबह शाम दे इससे बच्चे को खांसी से आराम मिलेगा और एक कटोरी में थोड़ा सरसों का तेल ले उसमें पांच छह लहसुन की कलियां डालें अच्छी तरह से गर्म कर ले जब तेल अच्छे से ठंडा हो जाए तब उस तेल से अपने बच्चे का मसाज करें विशेषकर बच्चे के चेस्ट और पैरों के तलवे में मसाज करना जरूरी होता हैl
सवाल: मेरी भाभी 7मंथ प्रेग्नेंट h.... uske नाक से जमा हुआ ब्लड nikal रहा h...iski क्या वजह h...btaye
उत्तर: कुछ औरतों को गर्भावस्था में नाक से खून बहने सामान्य होता है आप ध्यान रखिए ज्यादा खून ना बे बाय
सवाल: I am 5 मंथ्स प्रेग्नेंट और मेरी टॉयलेट रुक gai h एटीआई भी h to 2 bund m क्या करूं
उत्तर: आप जितना हो सके उतना लिक्विड चीज le, पानी खूब पिए , इन सबसे आपको टॉयलेट आएगी