Answer: जरूरी नहीं कि गर्भावस्था के लक्षण और गर्भवती स्त्रियों में हो जैसे सभी गर्भवती यों की शारीरिक संरचना अलग होती है वैसे ही सबको प्रेगनेंसी के लक्षण भी अलग-अलग होते हैं इसमें परेशान होने वाली बात नहीं की आप को गर्भावस्था के लक्षण नहीं दिख रहे हैं
गर्भावस्था की कई लक्षण है जिससे गर्भवती हैं परेशान रहती हैं आप बहुत भाग्यशाली हैं जिन्हें इन सब लक्षणों से नहीं गुजरना पड़ रहा है
पहली गर्भावस्था मेंबच्चे की हलचल 5 से 6 महीने के बीच महसुस होता है।
यह अनुभव बिल्कुल नया होगा ।
जो महिलाएं पहली बार गर्भ धारण करती हैं उन्हें शांत बैठने और लेटने पर बच्चे की हलचल फिल होती हैं
बच्चे की पहली हलचल पॉपकॉर्न के फूटने मछली के तैरने और तितली फड़फड़ाने जैसे महसुस होता है।
Ammarah Shaikh793 days ago
मज़े भि कुछ महसूस नही होता हि
Anonymous Supergirl
Answer: हेलो डियर , आपकी अभी 9 वीक की है प्रेग्नेन्सी है इसलिए आपको कुछ भी फील नही हो रहा है ऐसे में बेबी के बनने का प्रोसेस होता है इसलिए इतनी जल्दी मुवमेंट नही होता है , बेबी का आकार जैसे जैसे बढ़ता जाएगा बेबी का मुवमेंट होने लगेगा , बेबी का मुवमेंट 16 से 22 वीक की प्रेग्नेन्सी में होने लगता है , अभी 9 वीक की प्रेग्नेन्सी में बेबी की हार्ट बीट आ जाती है आप सोनोग्राफ़ि से पता कर सकती है !
Kiran Singh16 साल का बच्चा
Answer: 9 मंथ की प्रेगनेंसी में कुछ भी फील नहीं होता
प्रेगनेंसी के स्टार्टिंग महीनों पर उल्टी होना चक्कर आना एसिडिटी होना घबराहट होना जैसी प्रॉब्लम आती है।
बच्चे की मूवमेंट के फिलिंग 5 महीने से आती है
Puneet Bindraकुछ हफ्ते का बच्चा
Answer: थैंक्स जी...सोनोग्राफी में हार्ट beating थी... पर मुझे अभी तक कुछ फील नही होता
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:me 7 वीक प्रेग्नेन्ट हूँ पर मुजे कुछ फील नही होता ऐसा क्यू
उत्तर: हेलों आप 8 वीक प्रेगनेट है आपको क्या फील नही हो रहा है क्या आप को प्रेगनेंसी के कोई लक्षण नही दिखाई दे रहें है आपको उलटी चक्कर नही आ रहें है हर लेडी की बॉडी टाइप अलग अलग होती है प्रेग्नेन्सी में हर लेडी के अलग अलग प्रेगनेंसी लक्षण होते है किसी को भूक नही लगती किसी को चक्कर आते है किसी को वॉमिट होता है किसी को कमज़ोरी लगती है और किसी को ऐसे कोई लक्षण नही दिखाई देते है आप लकी है कि आपको वॉमिट चक्कर नही आ रहें है आप इसके लिए बिल्कुल भी तनाव ना ले आपकी प्रेगनेंसी हेल्थी है आप अपनी प्रेग्नेंसी के पलों को इंजॉय करे खुश रहें जो भी खायें खुश हो कर खायें और lयदि यह आपकी पहली गर्भावस्था है, तो आपको शिशु की हलचल पहली बार शायद 18 से 24 हफ्तों के बीच महसूस होगी।
उत्तर: हेलो डियर
प्रेगनेंसी का आपका अभी 18 सप्ताह चल रहा है आपको अपने बेबी की हलचल प्रेगनेंसी के 20 सप्ताह के बाद महसूस होने लगेगी , यानी आप के 5 महीने पूरे हो जाने के बाद . अभी आपका बेबी हलचल कर रहा होता है परंतु आपको वह छोटा होने के कारण महसूस नहीं होता . आपको अपने बेबी की हलचल 20 सप्ताह के बाद जरूर महसूस होने लगेगी तब तक आप अपने डाइट का ख्याल रखें और पेशंस रखिए . टेक केयर .
मज़े भि कुछ महसूस नही होता हि