Answer: हेलो डिअर, प्रेग्नेंसीय में हार्मोन्स परिवर्तन के वजह से शरीर मे कई बदलाव होते है उनमें से एक है योनि से पानी निकलना है जिसे वाइट डिसचार्ज भी कहते है ,ऐसा होना नार्मल बात है आप परेशान बिल्कुल भी ना हो , वाइट डिस्चार्ज अंडे के सफेद भाग की तरह होते है इसमे कभी कभी वाइट क्लॉट आ सकते है ऐसा होना नार्मल बात है आप जब भी पेशाब करने जाए तब आप अपनी योनि को पानी से धो डालें और सूखे कॉटन कपड़े से पोछे , ऐसे में आप अपनी पैंटी समय समय पर बदलती रहे , रात को सोते समय ढीले और सूती कपड़े की ही पहने , अगर आपको अधिक गीला पन बार बार होता है तो आप पेड भी लगा सकती है आपको अगर जरूरत से ज्यादा पानी आता है और उसमें स्मेल आती हैं तो आप डॉक्टर को दिखा दे !
Suman Rajawat18 months old baby
Answer: प्रेगनेंसी में सफ़ेद पानी का निकलना काफी आम बात है जो हर महिलाओं में सामान्य रूप से दिखाई देता है,
ये तब तक सामान्य है जब तक की इसमें से गंध न आने लगे और इसका रंग लाल न हो जाए
सफ़ेद पानी से आपके बच्चे को कोई खतरा नही है , बल्कि सफ़ेद पानी की वजह से आपके गर्भाशय को बाहरी बिमारियों से बचता है , जिसऐ आपका बेबी सुरक्षित रहता है ,
अगर कभी आपको लगें की पानी के साथ खुजली या बदबु है टु डॉक्टर को ज़रूर दिखायें हो सकता है किसी प्रकार का इन्फेक्शन हो .
सफ़ेद पानी के लीई आप घबराये नही , ऐसा मेरे साथ भि हुआ है प्रेगनेन्सी मे .ऐसा मेरे साथ भि हुआ है प्रेगनेन्सी मे और बहुत सी महिलाओ के साथ भि होता होगा . चिन्ता ना करे .
Chandan Singh Thakur5 साल का बच्चा
Answer: हेलो डियर
सफ़ेद पानी आना प्रेगनेन्सी में
आम बात है क्युकी इस पानी में पुरानी खत्म कोशिका होती है ऑर यह सफ़ेद पानी योनि को शाफ़ ऑर स्वकच रखने का काम करती है
यह गर्भाशय में बनता है जो की विभिन्न प्रकार के इन्फेक्शन से गर्भ ऑर बेबी को सुरक्षा देता है इसलिए यह कोई प्रॉब्लम नही है
ज्यादा मात्रा में बदबू वाला व्हाइट डिसचार्ज होने पर डॉक्टर से सलाह लें
Priyanka Kaushik836 days ago
thakyou
Anonymous Supergirl
Answer: safed pani nikalana matlab protein deficiecy hai aap jyada se jyada dry fruit, curd,milk, fresh fruit khaye.
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:गर्मी बहुत है , क्या मे नारियल पानी पी सकती हु , और दही भी खा सकती हु
उत्तर: हेलो डियर,अगर आप अपने बच्चे को दूध पिला रही हैं तो दही बिल्कुल भी ना खाएं क्योंकि दही खाने से आपका बच्चा फटे दूध जैसे उल्टी करने लगेगा आप नॉर्मल ठंडा दूध पी सकती है और कोकोनट वाटर भी पी सकती है उससे कोई प्रॉब्लम नहीं हैl
सवाल:मेरे ब्रेस्ट में दर्द हो रहा है और vigina me सफ़ेद पानी भी आता है क्यू
उत्तर: हेलो डियर जब आप प्रेग्नेन्ट होती है तो उस समय आपकी बॉडी में बहुत से परिवर्तन होते है क्यूकी उस समय आपकी बॉडी प्रेग्नसी के लिए तैयार हो रही होती है ।जिसकी वाजह से आपके ब्रेस्ट मे भी दर्द होता है क्यूकी इस समय बच्चे का विकास होने के साथ ही मांसपेशियों में खिंचाव उत्पन्न होता है और ब्रेस्ट में दर्द होने लगता है और जलन जैसा एहसास होता है। आप परेशान मत हो।आप इस पर नारियल तेल लगाये आपको बहुत आराम मिलेगा अगर आपको ज्यादा परेशानी होती है तो आप अपने डॉक्टर से भी संपर्क कर सकते हैं।
आप परेशान मत होइए।गर्भावस्था में वाइट डिस्चार्ज होना नॉर्मल है ।ध्यान रखे कि अगर आपको वाइट डिस्चार्ज से कोई बदबू आती है या फिर बहुत ही ज्यादा पीले रंग का गाढ़ा वाइट डिस्चार्ज होता है ।वाइट डिस्चार्ज की मात्रा बहुत हीज्यादा हो या फिर वाइट डिस्चार्ज के समय पेशाब करते हुए जलन और दर्द महसूस हो तो इस स्थिति में आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
सवाल:मुझे सफ़ेद पानी भी बहुत आता ह इस के लिए म क्या करू
उत्तर: हेलों
आप 11 वीक प्रेगनेट है आपको वाइट डिस्चार्ज हो रहा है और ज़्यादा हो रहा है ऐसे में आप डॉक्टर से सलाह ले लें ताकि आप निशिन्त हो पाये कि सब नॉर्मल है .प्रेग्नेसी में वाइट डिस्चार्ज होना नॉर्मल होता है क्योंकि यह आपके शरीर का नेचुरल प्रोसेस है जो कि आपकी योनि को साफ़ और संक्रमण मुक्त रखता है.
योनि के आस पास सफ़ाई रखें दिन में 3 बार आप नीचे साफ़ करे अंडर वियर ज़्यादा टाइट ना पहनें.पानी खूब पीये ताकि बॉडी की सारी गन्दगी यूरिन से निकल सकें आप लिक्विड फ़ूड जैसे नारियल पानी ज्यूस भी पीये .जिन फलों और सब्जियों में सिट्रिक एसिड की मात्रा अधिक होती है, उनका सेवन करें। यह एसिड इंफैक्शन बनाने वाले बैक्टीरिया को खत्म कर देता है।
thakyou