समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मुझे योनी में खुजली और जलन होती है जैसे कि कुछ खुरच गया हो तो मै क्या करू
उत्तर: hello dear
प्रेगनेंसी में शरीर के साथ योनी को भी साफ रखना चाहिए यदि किसी द्रव्य का स्राव हो रहा है, तो उसे अनदेखा मत करें। यदि द्रव्य में गंध अधिक हो तो दो से तीन बार कपड़े बदलें।
प्रेगनेंसी में संभोग की वजह से खुजली होती है। इसलिए संभोग के पहले और बाद वेगीना को अच्छी तरह से धोयें।
. क ई-बार यूरीन आने की पर भी इनफेक्शन हो सकता है। इसके लिए योनी को साफ रखें। . यदि स इनफेक्सन बढ़
जाये तो पानी में बेकिंग सोडा डाल कर वेगिना को साफ करें।
बर्फ से सिकाई से आराम मिलता है। इससे खुजली कम हो जाती है।
यदि यूनीन डिस्चार्ज के समय जलन होती है, युरीन ईनफेक्सन है। ऐसे में डॉक्टर से सलाह लेने में देर न करें।
.सेक्स के बाद पेशाब जरूर करे प्राइवेट अंगो की अच्छे से सफाई करे
चाय, चॉकलेट और कॉफी को हाथ भी न लगाएं।9.पानी ज्यादा पिये यूरिने इन्फ़ैकशन को ठिक करने के लिए ज्यादा पानी पीने चाहिए ताकि पेशाब के जरिये बैक्टीरिया बाहर निकल जाए।
सवाल: योनी में बहुत जलन है बाथरूम भी बहुत पीला हो रहा है योनी में खुजली भी हो रही है क्या करूँ
उत्तर: अगर आपको यूरिन पास करते समय अपनी वेंजाइना में जलन और दर्द हो रहा है तो यह यूरिन इन्फेक्शन के लक्षण है अभी आपको बाकी दिनों की तुलना में बार बार यूरिन पास करने की जरूरत महसूस हो रही होगी अक्सर प्रेगनेंसी में ऐसी समस्या होती है इसके लिए आप अपने अंडर गारमेंट्स और वेंजाइना एरिया को हमेशा साफ और सूखा रखें पानी ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पीएं यूरिन बिल्कुल भी ना रोके क्योंकि आप जितने बार यूरिन पास करेंगे बैक्टीरिया उतनी जल्दी बाहर आएंगे कभी भी खुद से कोई भी दवाई ना ले दवाई लेने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह ले मसालेदार और तली हुई चीजें ना खाएं इससे आपकी समस्या और ज्यादा बढ़ जाएगी अगर आपको पेट या कमर के निचले हिस्से में दर्द होने लगे बुखार आए उल्टी होने लगे आपकी यूरिन से स्मेल आने लगे तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
सवाल: योनी में जलन होती है
उत्तर: हेलो डियर , आपके अगर प्राइवेट पार्ट में खुजली , जलन और दर्द होता है तो आप कु छ इस तरह से अपना इलाज कर सकती हैं, आप अपनी योनि को साफ सुथरी रखे
अपनी योनि को एक कपड़े में बर्फ रख कर सिकाई करे आराम हो जाएगा और सूजन कम हो जाएगी दर्द में भी आराम हो जाएगा और खुजली भी नही होगी
आप अपनी योनि को गुनगुने पानी से धोएं इससे भी सूजन और दर्द में आराम मिलेगा
बार बार बाथरूम होने की वजह से ही योनि में खुजली होती है ऐसे में आप खूब पानी पिये
आपको ऐसा होने पर पानी अधिक से अधिक पीना चाहिए , ऐसा पानी की कमी से भी होता है क्योंकि ज्यादातर पानी की कमी से ही योनि में जलन होती है ।