समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मै अपने बेबी का मदर फीडिंग बन्द करवाना चाहती हूँ
उत्तर: हेलो लिया आप दूध पिलाना बंद करना चाहती हैं तो आप बेबी को अच्छे से खाना खिलाएं और जैसे ही बेबी को भूख लगता है तो आप बेबी को कुछ कुछ खिलाते रहें जिससे की बेबी का पेट भरा रहे और वह खेलता रहे क्योंकि पेट भरे होने पर बेबी दूध नहीं मांगेंगे और खेलते हुए थक्के बेबी सो जाते haiबेबी को पानी ज्यादा पीना है और आप पहले धीरे-धीरे करके दिन में बेबी को फीड कराना कम करें फिर बेबी रात में भी कुछ ही दिनों में फीड करना कम कर देंगे और फिर धीरे-धीरे बंद कर देंगे
सवाल: में आपने बेबी कों फीडिंग कैसे बन्द करवा शक्ति हूँ ?
उत्तर: अभी बहुत छोटा है फिलहाल आपको बच्चे की फीडिंग नहीं छोड़नी चाहिए जो कि इस समय बच्चे के लिए मां का दूध बहुत ज्यादा आवश्यक होता है बच्चे को 2 साल का होने दें तब तक बच्चे को और दूध पिलाना आवश्यक है , क्योंकि इस समय बच्चे का ब्रेन डेवलपमेंट 90% तक हो जाता है जो कि उसकी पूरी जिंदगी भर में इतना डेवलपमेंट नहीं होता है और इसी समय बच्चे के लिए दूध एवं अन्य खाने-पीने की चीजें आवश्यक होती है क्योंकि बच्चा भाई जी से ज्यादा अच्छे से नहीं खाता है तो उसका मेन आहार हमारा दूध ही होता है इसीलिए इस समय बच्चे का दूध बंद नहीं करवाना चाहिए .
सवाल: मेरी बेटी को फीडिंग छुड़ाना है तो कैसे मेरी बेटी का फीडिंग छुड़ाना है तो कैसे मेरी बेटी का
उत्तर: Ap apne nipples pr neem ki patti ka paste ya oil lga le apki beti ko kdva lvega to vo khud hi chod degi