समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी बेटी 26 दिन की हो गयी है उसे खासी आ रही है क्या करु
उत्तर: हेलों
आपकी बेटी 26 दिन की है आपका बेबी अभी बहुत छोटा है ऐसे में मेडिसिन आप बेबी को डॉक्टर की सलाह ले कर ही दे बच्चे को कफ है तो बेबी को nebulize मशीन से करवाये बच्चे को कफ से राहत मिलेगी बच्चों का इम्यून सिस्टम कमज़ोर होता है ऐसे में बच्चे को कपड़े ऐसे पहनाये कि गर्माहट बनी रहें कमरे को भी गरम रखने की कोशिश करे .आप उसे घी और कपूर का मिश्रण लगा सकते है। पहले घी ले और उसे हल्का गर्म करें, फिर उसमे कपूर के कुछ टुकड़े डाल दें और पिघलने दें। ठंडा हो जाने के बाद इसे आप उसकी छाती, पीठ और तलवे पर लगाएं। उसे आराम मिलेगा। आप उसे सरसों के तेल को गर्म कर उसमे अजवाइन और लहसुन डालें ,फिर जब वह ठंडा हो जाए तो उसे उसकी छाती और पीठ पर अच्छी तरह से लगाएं बच्चे को आराम करवाये बच्चे जितना आराम करेगा उतनी जल्दी रिकवर करेगा अगर आप ब्रेस्ट फीड माँ है तो खाने में सन्तुलित और हेल्थी चीज़ें खायें जिसके कारण बच्चे को न्यूट्रिशन मिल सकें और बच्चे को पानी की कमी ना हो lबच्चे को संक्रमण से बचाने के लिये अपना और बच्चे का हाथ साफ रखें बच्चे को फीड कराते समय पहले हैण्ड वाश करेl बच्चे को फीड कराते समय और सुलाते समय बच्चे का सर कुछ ऊपर रखें इसके लिए आप पतली तकिया का यूज़ कर सकती है ऐसे में बच्चे को साँस लेने में आसानी होगी आप अजवाइन भून ले उसे एक कपड़े में बाँध कर पोटली बना ले फिर उसे बच्चे के बच्चे के बैक चेस्ट तलवो पर सीकाई करे धयान रहें अजवाइन ज़्यादा गर्म नही होना चाहिए .बच्चे को कुछ देर सँवरे 8 से 10 बजे की धूप में ज़रूर ले जायें ताकि बच्चे को सूर्य के प्रकाश से विटामिन डी मिलें विटामिन डी बच्चे के सर्दी को कम करने और ग्रोथ में हेल्प फूल हैlधुप दिखाने के लिए बच्चे को सीधे धुप में न रखें।डायपर समय पर बदले प्रोबेल्म ज़्यादा हो तो डोक्टर से सलाह ले
सवाल: मेरी बेटी को खासी हो गाई हे क्या करु .?
उत्तर: बच्चे को भाप युक्त कमरे में रखें बच्चे को बलगम वाली खांसी है जिसमें बहुत सारा बलगम बन रहा हो तो आप उसे भाप दिलाएं
भाप लेने से उसकी नाक और छाती खोलने में मदद मिलेगी
बाथरूम में गर्म पानी का शाबर चला ले और बच्चे को अंदर ले कर बैठ जाए करीब 15 मिनट बाहर आने के बाद उसके कपड़े उतार कर सूखे कपड़े पहना दे
गद्दे का सिरहाना ऊंचा उठा दे कई बार खांसी की वजह से बच्चे को रात भर नींद नहीं आती
गद्दे का सिरआना ऊंचा उठा देने से बच्चे को सांस लेने में आसानी होगी
बच्चे को तरल पदार्थ दें, आप बच्चे को गर्म चीजें खिलाएं गर्म सूप भी पिला सकते हैं बच्चे को ठंड से बचाएं
बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराएं इससे खांसी के कारण से निपटने में मदद मिलेगी
सवाल: मेरी बेटी 4 महीने 10 दीन की है हो गाई हे उसे सर्दी जूकाम खासी हो गाई हे क्या करना चाहिये
उत्तर: हेलो डिअर
बेबी जब तक ६ मंथ का नही होता है तब तक ओरल कुछ भी नी दे सकते है इसलिए कफ से बेबी को रिलीफ दिलाने के लिए ये कुछ सिंपल टिप्स फॉलो करे और बेबी को रिलीफ नहो मिलता है तो डॉक्टर के पास ले जाए।
सबसे पहले बेबी को ज्यादा से ज्यादा ब्रेस्ट फीड करे। जिससे वो हाइड्रेट रहे।
बेबी के चेस्ट पर लुकवर्म घी मलिए और चेस्ट कवर कर दीजिए
बेबी को अज्वाइन पोटली सेंक दीजिये।
सटीम देने से भी रेस्ट मिलता है।
बेबी को ज्यादा से ज्यादा रेस्ट दे।