समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mam water break kese hota h kesa pta chalega
उत्तर: हेलो डियर
इससे पहले प्रेग्नेंट लेडीज को पेट में संकुचन याने कि कंट्रक्शन बनाते हैं. यह कंट्रक्शन aaनाने से jhilli टूटती है और वाटर ब्रेक हो जाता है .वाटर ब्रेक last स्टेप होता है डिलीवरी का. वाटर ब्रेक होने के 24 घंटे के अंदर में डिलीवरी की जा सकती है. पेट में बच्चा जिस पानी में रहता है उसे एमनीओटिक वाटर कहते हैं. जो एक पतली थैली से घिरा रहता है. इसके अंदर बच्चा सुरक्षित रहता है. जब यह पतली झिल्ली टूटती है तो उसे हम वाटर ब्रेक या पानी गिरना कहते हैं .
सवाल: वाटर ब्रेक हो रहा है कैसे पता चलेगा
उत्तर: हाय डिअर आखरी दिनों में जब हमारी डिलीवरी का टाइम आता है तब नीचे एब्डोमिनल पार्ट पेन करने लगता है जैसे आप को पीरियड में दर्द हो ता है वैसे दर्द होने लगेगा हल्का हल्का होगा फिर बढ़ने लगे गा और और फिर उसी टाइम पर आपका व्हाट्सएप ब्रेक होने लगेगा ! पर हर महिलाओं के साथ ऐसा नहीं होता किसी का व्हाट्सएप ब्रेक बाद में होता है और किसी का जल्दी हो जाता है !
सवाल: मुझे kaise pta chalega ki water leakage ho rha h
उत्तर: warer leakage me toilate ki trh discharge hota h white discharge large quantity me hota h
mam mera white wala v jata h to pta kese krenge ki water break हो gya h