समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: खासी हो रही हे जिसके कारण गलें से पेट तक ज़्यादा दर्द हो रहा हे , क्या karu
उत्तर: डिअर खांसी आने से बच्चे को थोड़ी प्रॉब्लम होती है बेबी खांसी या छींकने या फिर तेज़ का बोलने से बच्चा चौक जाता है। ।
आप खांसी से राहत पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय कर सकती ह ,
१। आप ५,६ लॉन्ग तवे पर भून ले फिर कुट कर शहद के साथ कहिये,
२)आप अदरक का रास निकलकर एक चम्मच शहद में थोड़ा कला नमक भी डेल और दिन में ४,५ बार कहिये ,
३) आप मुलेठी की लकड़ी को चुस सकते ह आपको राहत मिलेगि
४)। अप्प एक अदरक का टुकड़ा ले उसमे नमक लगा लीजिये
५)आप गुन्गुने पानी में नमक डालके गरारे क्र सकते है
६)अप्प नमक का कंकड़ भी मुँह में डाल सकती है
द्यान दीजियेगा के ये उपाय करके पानी न पिए ,करके देखिये आपको राहत मिलेगि
सवाल: kl s bund bund white discharge jesa kuch ho rha h ......koi problem h kya
उत्तर: हेलो डियर सफ़ेद पानी आना प्रेगनेन्सी में आम बात है क्युकी इस पानी में पुरानी खत्म कोशिका होती है ऑर यह सफ़ेद पानी योनि को शाफ़ ऑर स्वकच रखने का काम करती है यह गर्भाशय में बनता है जो की विभिन्न प्रकार के इन्फेक्शन से गर्भ ऑर बेबी को सुरक्षा देता है इसलिए यह कोई प्रॉब्लम नही है ज्यादा मात्रा में बदबू वाला व्हाइट डिसचार्ज होने पर डॉक्टर से सलाह लें
सवाल: डॉक्टर मुझे बहुत जयाद खासी आरी ह जिसके कारण मुझे उलटी हो जाती ह पेट में कुछ नही रहता माई क्या kru
उत्तर: प्रेग्नस्य के समय खासी आती हैं तो बहुत परेशानी होती हैं क्यों कि ऐसे मे' सीधा प्रभाव पेट पर पड़ता है
हलाकि ये प्रेग्नस्य मे' इम्युनिटी काम जो जाने के कारन होती हैं ऐसा इसलिए होता हैं क्यों कि ऐसे समय मे' सरीर मे' बहुत बदलवा में वजन से इम्युनिटी काम जो जाती हैं फिर बहुत साडी परेशानी होती हैं
इसके लिए आप गरम पानी पिए कब्ज नहीं बनेगा
साहड़ और नीबू डालकर पानी पिए रहत मिलेगा आप्को
गराम पानी से गरारा करे
कदृक और सहद नहीं उपयोग कर सकते हैं
ओर ज्यादा परेशानी होगी तो आप तुरंत डॉक्टर्स को बताये