समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mne altrasound 5th month m krvaya tha ab kb krvana chahiye
उत्तर: पहला सोनोग्राफी बच्चे की हार्ट बीट और बच्चे की संख्या जानने के लिए 8 से 9 वीक में किया जता है ..फ़िर दूसरा स्कैन NT स्कैन होता है जो 11 से 14 वीक के andar किया जता है . जिसमें बच्चे के गर्दन के पीछे की स्किन के नीचे तरल की मात्रा नाक की हड्डी की मोटाई बच्चे की ग्रोथ . गर्भाशय ये सब चेक करने के लिए किया जाता है...
फिर tesara स्कैन 18 से 21week में बच्चे के शारीरिक विकृति या anamoly स्कैन बच्चे के बॉडी पार्ट्स के विकास और विक्रिति और गर्भाशय मे कितना पानी है बच्चे का ग्रोथ यह सब चेक किया जाता है .. फ़िर chwtha स्कैन ग्रोथ स्कैन 28 से 32 वीक के बीच किया जाता है..यह स्कैन बच्चे का ग्रोथ जानने के लिए गर्भाशय का पानी ये सब चेक करने के लिए किया जाता है ..अगर जरुरत पड़ी तो अखिर में एक और स्कैन किया जा सकता है ...
आप डॉक्टर से मिल लीजिए इससे वो आपको स्कैन लिखकर दे देंगे जो आपके वीक के हिसाब से ज़रूरी होगा ...आप परेशान ना हों ..और अपना ध्यान रखे..
सवाल: अब मुझे कौन सा अल्ट्रासाउंड करवाना चाहिए जिससे की pta चले सब कुछ नॉर्मल ः
उत्तर: हेलो डियर आप अपनी प्रेगनेंसी के 24 सप्ताह में अल्ट्रासाउंड करवा सकते हैं क्योंकि प्रेग्नेंसी के सातवें महीने के स्टार्टिंग में अल्ट्रासाउंड करवाने से बेबी के सभी पोजीशन उनका ग्रोथ वजन लंबाई इन सभी चीजों की जानकारी हो जाती है लेकिन आप चाहें तो अपने डॉक्टर की सलाह से उससे पहले भी अल्ट्रासाउंड करवा सकते हैं इसके लिए आपको अपने डॉक्टर से पहले राय लेना चाहिए
सवाल: हेलो मैम मैं तिसरे मंथ में अल्ट्रासॉउन्ड करवाया था अब कब करवाना ः प्लीज बताएं
उत्तर: अल्ट्रासाउंड कब कराए...
हेलो डियर आमतौर पर बच्चे की ग्रोथ का पता लगाने के लिए डॉक्टर तीन बार अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराते हैं। अल्ट्रासाउंड टेस्ट दूसरे महीने में बच्चे की धड़कन जानने के लिए, चौथे महीने में बच्चे का विकास देखने के लिए और आखिरी महीने में बच्चे की स्थिति देख कर डिलिवरी प्लान करने के लिए .ख्याल रखें डियर .