समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरे ब्रेस्ट से पानी आ रहा थोड़ा थोड़ा ऐसा क्यों
उत्तर: हेलो डियर,, आपको 32वीक की प्रेग्नेंसी है.स्तनों से दूध आना या गाढ़ा चिपचिपा पानी सा निकलना कोई घबराने यह चिंता करने की बात नहीं है यह स्तनों में दूध बनने की शुरुआत के कारण होने वाली प्रक्रिया है ताकि आगे जाकर स्तनों में इस प्रक्रिया के आगे दूध का निर्माण होने लगता है इसलिए आपको किसी भी प्रकार की दवाइयां या उपाय करने की जरूरत नहीं है यह एक नेचुरल प्रोसीजर है|
सवाल: hallo dr mujhe thoda pani discharge ho rha h aisa kyu hota hai plz tell me
उत्तर: गर्भावस्था में निकलने वाले सफेद पानी को या तो सर्वाइकल म्यूकस कहते हैं या लिकोरिया कहते हैं या गर्भावस्था में अक्सर दिखाई देता है इसमें डरने वाली कोई बात नहीं
यह गर्भ में पल रहे बच्चे की सुरक्षा के लिए होता है
यह पूरे गर्भावस्था में हल्का फुल्का पानी कभी-कभी दिख सकता है जिसका कारण स्ट्रेस सेक्स या फिर भारी काम करने और थकने की वजह से हो सकता है लेकिन कभी-कभी यह बहुत अधिक मात्रा में निकले और दरद भी हो तो यह घबराने वाली बात हो सकती है इसलिए अगर यह यह आपको बाथरूम की जगह अगर यह अधिक मात्रा में स्त्रावित हो या पेट में दरद हो और स्मेल छीहो तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए
Take care
सवाल: meri av 4 month chal rhi h mere nipple se thoda thoda pani nikal raha h aisa kyu ho raha h
उत्तर: प्रेग्नस्य के दरमियान शरीर में हॉर्मोन्स छाज होते है और उसी दरमियान स्तन में भी चैंजेस होते है. इस समय स्तन में दूध बनाना चालू हो जाता है. कई बार किसी किसी को ऐसे थोड़ा पानी जैसा निकलता है. ये बात बिलकुल नार्मल है. आप उसमे कोई चिंता न करे. और जब भी पानी आये साफ़ कर ले.