सवाल:2 दिन से मुझे बेबी बिल्कुल फील नहीं हो रहा है . मुझे क्या करना चाहिए ?
उत्तर: हाय डिअर जैसे-जैसे आप का प्रेगनेंसी आगे बढ़ती है वैसे वैसे बच्चे का आकार भी पड़ने लगता है और बच्चे को मोमेंट्स करने में दिक्कत होती है क्योंकि बच्चे को उतनी जगह नहीं मिल पाती है हाथ पैर चलाने की आखिरी तिमाही में मोमेंट्स बच्चे की कम लगने लगती है और यदि आपको लग रहा है कि काम मोमेंट्स हो रही है तो आप मीठा खाइए मीठा खाने से बच्चे की मूवमेंट ज्यादा बढ़ जाती है और आप ले जाइए और अपने पेट पर थपथपाई है उससे भी बच्चा आपका मूवमेंट करने लगेगा अक्सर खाना खाने के बाद बच्चा ज्यादा मूवमेंट करता है !
सवाल:मुझे 2-3 दिन से ब्राउन डिस्चार्च हो रहा है बूत पािण नही हो रहा है क्या यह नॉर्मल है
उत्तर: हेलो डियर अब आप की डिलीवरी का आखिरी टाइम है इसलिए वैसे नॉर्मल ही है ज्यादा घबराने वाली बात नहीं है लेकिन फिर भी एक बार जाकर आप डॉक्टर को दिखा दीजिए ताकि पता चल जाए ब्राउन डिस्चार्ज किस वजह से हो रहा है