समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मुझे बहुत ही ऍसिडिटी होती है और सीने मे जलन होती है , 8th महीना शुरू हुआ है , क्या करना चाहिए ?
उत्तर: अक्सर महिलाओं को पहली बार गर्भावस्था के दौरान एसिडिटी और छाती या पेट में जलन दरद और गैस होती है।गर्भावस्था के दौरान सीने में जलन और दरद एसिडिटी शरीर में हॉरमोनल बदलावों के कारण होती है।
तैलीय या चटपटा मसालेदार खाना चॉकलेट, खट्टे फल, चाय और कॉफी, एसिडिटी को बढ़ाते है।
एक गिलास ठंडा दूध या एक कटोरी दही लेने से एसिडिटी और जलन में आराम मिलता है।
गर्भावस्था मे 12 गिलास पानी पीना चाहीये।
एसीडिटि से बचने के लिये सोने से करीब तीन घंटे पहले खाना खा लेना चाहिए
जीर्ण भोजन न करें जल्दी पचने वाले हल्के और सुपाच्य भोजन और फल फुल जूस हरी सब्जियां आदि लें।
खाना खाने के कम से कम एक घंटे बाद ही सोना चाहिए
जादा परेशानि होने पर डाक्टर से सलाह लें।
सवाल: मेरी कमर मै सोते टाइम बहुत दर्द रहता है मुझे क्या करना चाहिए
उत्तर: kamar और पीठ के व्यायाम कर सकती हैं आप सरसों के तेल की मालिश भी करवा सकते हैं, मालिश करने से मांसपेशियों का आराम मिलता है
सही मुद्रा अगर आपकी आदत सही मुद्रा में बैठने की नहीं है तो भी आप पीठ दर्द के शिकार हो सकते हैं
गर्म स्नान दर्द कम करने में मदद कर सकते हैं
उचित जूते या सैंडल पहने कम ऊंचे और आरामदायक जूते पहने
फिर भी आप अपने डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं
सवाल: मुझे दूसरा mahina है लेकिन पेट मि बहुत जलन होती है अजीब सी बेचैनी होती है शरीर में पूरा दिन मुझे क्या करना चाहिए ?
उत्तर: हेलो डियर , प्रेग्नेन्सी में पेट में जलन होना ऍसिडिटी होने की वजह से होता है ऐसे में बेचैनी भि बहुत होती है , आप इस तरह से एसिडिटी के लिए घरेलू उपाय कर सकती है
आप तैलीय या मसालेदार खाना , और चॉकलेट, खट्टे फल, शराब और कॉफी, ये सभी चीजे एसिडिटी को बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं।
एक गिलास ठंडा दूध या एक कटोरी दही का सेवन एसिडिटी के लिये पुराना इलाज माना जाता है। एक कप अदरक की चाय भी आपको राहत पहुंचा सकती है। केला खाने से भी इसमें फायदा होता है।
थोड़ी मात्रा में, लेकिन बार-बार खाना खाती रहें।खाना को अच्छी तरह चबाकर खाएं खाना खाने के दौरान लम्बा गैप रखे
खाना के दौरान बहुत ज्यादा मात्रा में पानी न पीएं। गर्भावस्था के दौरान रोजाना आठ से 12 गिलास पानी पीना जरुरी हैं
कोशिश करें कि रात को आप सोने से करीब तीन घंटे पहले अपना भोजन कर लें, एसिडिटी होने पर आप ग्लास पानी मे एक चम्मच जीरे को डाल कर खौला ले फिर इसको पिये इससे भी बहुत आराम मिलता है एसिडिटी में ,आप इसमें 10 , 12 पुदीने की पत्तियों को रोज चबाये इससे भी फायदा होता है , रोज रात को खाना खाने के बाद गुड खाये इससे आपका खाना पच जायगा और जलन नही होगी
सुबह खाली पेट एलोवेरा जेल खाये या थोड़े पानी मे डालकर पिये इससे भी आराम हो जाएगा !