समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मैं अपने बेबी की धड़कन कितने वीक की अल्ट्रासाउन्ड डग देख या सुन सकता हूँ
उत्तर: उत्तर: हेलो डियर बेबी की दिल की धड़कन प्रेगनेंसी के 6सप्ताह के आसपास शुरू हो जाता है आप अपनी छठे week में होने वाली अल्ट्रासाउंड स्कैन में बेबी की धड़कन सुन सकते हैं
अगर आपने अल्ट्रासाउंड स्कैन नहीं कराया तो आप अगले महीने की चेकअप में डाॅप्लर की मदद से अपने बेबी की धड़कन सुन सकते हैं
11 सप्ताह से 13 सप्ताह के बीच बेबी की धड़कन सुन पाना अधिक स्पष्ट होता है
14 से 16 सप्ताह के बाद डॉक्टर के द्वारा आप हर चेकअप में अपने बेबी की दिल की धड़कन सुन सकते है
सवाल: हलों dear ... कल अल्ट्रासाउन्ड कराया बेबी ब्रीच पोजिशन में है vese मुझे 28 वीक है पर अल्ट्रासाउन्ड मे 30 वीक आया . बेबी पोजिशन नॉर्मल आ जायेगी क्या
उत्तर: हेलो डियर
ऐसा परेशान होने वाली कोई बात नहीं है. अपने मन में कोई भी कंफ्यूजन ना रखें. अल्ट्रासाउंड के समय जो भी आपकी यह रिपोर्ट आती है .वह आपके बच्चे की ग्रोथ के हिसाब से आती है .इस वीक के हिसाब से बच्चे की ग्रोथ होगी वह रिपोर्ट में आपको मिलेगी .कोई मन में संदेह ना रखें. अपना ध्यान रखें संतुलित पौष्टिक आहार है .पानी खूब पिएं .डॉक्टर की सलाह मानें.
peit में बच्चा अपनी पोजीशन बदलता रहता है। समय पूरा होने पर सेफैलिक पोजीशन (सफलिस पोजीशन) में आ जाता है। यानी कि बच्चे का सिर नीचे और पैर ऊपर की तरफ। जन्म के समय बच्चे को सिर की तरफ से ही निकाला जाता है। तीन से पांच मौकों पर बच्चे का सिर ऊपर की ओर होता है। इस पोजीशन को ब्रीच पोजीशन (ब्रीच पोजीशन) कहते हैं। यह प्रेगनेंसी के 27 से 40 सप्ताह के बीच हो सकता है। इस पोजीशन को डिलीवरी के लिए सेफ नहीं माना जाता। इस पोजीशन में सिर अटकने का खतरा बना रहता है। इसमें बच्चे को ऑक्सीजन की कमी का खतरा भी होता है। इसके अलावा बच्चे की प्लेसेंटा पर भी प्रेशर पड़ता है, जिससे ऑक्सीजन बंद हो जाता है। ऐसी कंडीशन में डॉक्टर सर्जरी की सलाह देते है।। ऐसा नहीं है कि इस हालात में नॉर्मल डिलिवरी नहीं हो सकती है। क्यों की बच्चों का सिर शुरुआत में बड़ा होता है और बॉडी छोटी , इसलिए डिलीवरी के समय कोई प्रॉब्लम नहीं हो आप और बेबी सेफ हो इसलिए सर्जरी की सलाह दी जाती है।
सवाल: मेरा 6 वें वीक में बेबी की धड़कन पता चल जाती है अल्ट्रासाउंड में मेरा अल्ट्रासाउंड हूआ तो उसमें बेबी की धड़कन नही आयी plz बताये मुझे बहुत डर लग रहा है
उत्तर: बच्चे का दिल सिक्स वीक्स के आस पास धड़कना सुरु हो जाता है इसलिए सिक्स वीक में होने वाले अल्ट्रासाउंड से आप सायद बच्चे का धड़कन सुन पै
यादि ये स्कैन ट्रांसवागिनल स्कैन हो तो आप इससे बच्चे का दिल देख भी सकते हैं अगर अस्प्के सिक्स वीक में कोई स्कैन नहीं हुआ हो तो आप दूसरा स्कैन में भी बेबी का ढंकन सुन सकते है
एक ntस्कैन होता है जिसे नूएकाल ट्रांस्लूसेंसी कहते है ये लगभग ११ौर१३वीक के बिच किया जाता है ध्यान रखे कि बच्चे के धड़कन को
११सी१३वीक के बिच ही सुन पाना ज्यादा आम है
उसके बाद डॉक्टर्स १४सी१६वीक्स में स्टेथोस्कोप कि मदद से आसानी से सुन सकेंगे,ओर फिर जाँच के दौरान स्टेथोस्कोप से ही जाँच करेंगे बच्चे कि धड़कन को
यादि गर्भाशय में बच्चे कि स्थिति अच्छी हो ,आप्का वजन भी ठीक हो और आपका