समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मुझे बेबी की मुवमेंट सुभा से बोहोत कम महसूस हो रही है कोई डरने वाली बात तो नही हैना ?
उत्तर: हेलो डियर अगर आपको बेबी की मूमेंट कम लग रही है तो घबराने की कोई बात नहीं है डियर . क्योंकि आपको अभी 36 हफ्ता चल रहा है और प्रेगनेंसी के तीसरे तिमाही में बेबी का मूवमेंट कम हो जाती है क्योंकि आपके पेट का आकार बढ़ जाता है और बेबी की ग्रोथ की पड़ जाती है और बेबी को पेट में फिरने के लिए जगह कम मिलती है इसलिए बेबी डिसएटी माई में कम हूं मन करता है लेकिन बेबी का मूवमेंट करता हो तो कोई प्रॉब्लम नहीं है डियर लेकिन बेबी ने दिन भर में सात-आठ बार मोमेंट करना चाहिए . ख्याल रखिए डियर .
सवाल: मुझे व्हाइट डिस्चार्ज हो रहा है ... पर बहुत ही कम ... कोई डरने वाली बात तो नही है ना .. इस्से मेरे बेबी को कोई दीक्कत तो नही होगी ???
उत्तर: ये नार्मल है आप चिंता न करे
किसी किसी को ये प्रॉब्लम होता है जरुरी नहीं कि सब के साथ हो.
ये एक तरह से अच्छा होता है ये आपके गुप्तांग को इन्फेक्शन फ्री बनता है ये आपके योनि को क्लीन करता है क्युकी इसमें मरे हुए टिश्यू होते है जो आपके शरीर से बहार निकल जाता है जो आपके लिए अच्छा है
अगर ये पानी गाढ़ा और गंधहीन हो तो कोई दिक्कत नहीं लेकिन अगर इसमें ब्लड आये तो अपने डॉक्टर्स को bataye
बहुत ज्यादा होने पर भी डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं.
सवाल: मुझे इस महिने बहुत हलचल महसूस हो रही हे कोई डरने की बात तो नही हे ना
उत्तर: हेलो डियर आपके बेबी को अगर बहुत हलचल होती है तो इसका मतलब है की आपका बेबी स्वस्थ और हेल्थ अच्छी है प्रेग्नेन्सी में बेबी की हलचल होता है इसका मतलब है की आपका बेबी ऍक्टिव है आपको इसमें परेशान हाॅन की कोई जरुरत नही है