समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो मैम मुझे हमेशा पेट में दर्द रहता ह और चब्बन सी होती ह क्या ऐसे ही होता ह..
उत्तर: हेलो डियर, प्रेगनेंसी में उत्रेस बढ़ने की वजह से पेट की मास पेशियों में खिंचाव होता है और आपका पेट दर्द होता है अगर यह हल्का हल्का होता है तो यह नॉर्मल बात है आप बिल्कुल भी परेशान ना हो ऐसा दर्द आपकी जब तक की डिलीवरी नहीं हो जाती तब तक हल्का हल्का दर्द बना रहता है प्रेगनेंसी के शुरुआती समय में बेबी के भूर्ण बनने का प्रोसेस होता है जिसकी वजह से पेट में हल्का दर्द और ऐंठन होती है ऐसा अगर आपको होता है तो यह नॉर्मल बात है ऐसे में आप अधिक से अधिक पानी पिएं ज्यादा आराम करें और गुनगुनी पट्टी से सिकाई कर ले , आप ऐसे में हल्के हाथ से तेल लगा कर मॉलिश भी कर सकती हैं ज्यादा पेट दर्द होने पर डॉक्टर को दिखा देना चाहिए ।
सवाल: हेलो डॉक्टर एम खड़ी होती हूं तो पर दर्द होता है कमजोरी सी फील होती हैव
उत्तर: आप टेंशन मत लो रेस्ट करो ....ऐसा कोई कम मत करो जिससे पेट पर दबाव आए.....कमजोरी तो होगी क्योंकि हमारे पेट में नन्हीं सी जान है आप खाना अच्छेसे और वक़्त पर खाओ ...और रेस्ट करो
सवाल: कब फील होता ह के ब्रेस्ट एम दूध बनाने लगा ह. अभी तक ऐसा कुछ फील नहीं होता.
उत्तर: हाय आप के ब्रेस्ट में भारी पैन फील होगा और पेन भी लगेगा आप 25 वीक्स प्रेग्नेंट है अभी टाइम है कुछ टाइम के बाद आप को सिम्टम्स फील होंगे प्लीज़ आप लाइक जरूर करे