समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मीयर योनी में बहुत खुजली होती है .क्या करू
उत्तर: हेलो डियर vaginalईचिंग दुरिन्ग प्रेगनेंसी नार्मल hai
vagina को क्लीन एंड clean रखे।अगर वाइट डिस्चार्ज जो की प्रेगनेंसी मे नार्मल है,तुरंत पेंटी चेंज करें निचे के वेट नहीं रेहना देन।
vagina ईचिंग रिलेशनशिप बनाने से भी होती है तोह आप रिलेशन बनाने से पहले और उसस्के बाद अच्छे से क्लीन और टिल करे।
बार बार यूरिन आने की वजह से भी इचिंग हो सकती है तोह आप ज़्यादा से ज़्यादा वाटर इन्टेक करे।
अगर बहुत इचिंग हो तोह पानी में बेकिंग सोडा डाल कर वाश करे,बकिंग सोडा ph लेवल को काम करने मे हेल्प करता है।
वागिना को बिल्कुल क्लीन रखे, आप व्-वाश भी उसे कर सकते है कॉटन की पैंटी पहने और ढीले ढाले कपड़े पहने
सवाल: योनी में जलन खुजली हो रहा है .
उत्तर: अगर आपको आपके योनि में खुजली और जलन और दर्द भी हो रही है तो आपको संक्रमण भी हो सकता है।
आपको बहुत ज्यादा मात्र में पानी पीना चाहिए जिससे संक्रमण urine के द्वारा बहार निकल जाएगा ।
आप नारियल पानी भी पी सकती हैं इसमें बहुत मात्रा में पोषक तत्व होते हैं जो बेबी के विकास में भी मदद करेंगा।
अगर आपको ज्यादा तकलीफ है साथ में साथ बुखार भी आ रहे हैं तो आप बिल्कुल जाकर तुरंत जाकर डॉक्टर से संपर्क कीजिए वह आपके यूरिन का परीक्षण करके आपको बेहतर सलाह देंगे और मेडिसिन भी देंगे।
सवाल: हेलो मुझे हथेलियों और तलवों जलन हो ती है मैं क्या करूं की जलन कम हो
उत्तर: हेलो डियर शरीर में हिट हो ने के कारण आप को यह पर ेशानी हो रही है आप अपने खाने में खीरा पुदीना सब्जा भी यूज करें जिससे आपके शरीर की हिट जो है वह कम हो जाएगी आप हथेलियों और पैरों पर मेहंदी लगा सकते हैं जिससे आप को ठंडक मिलेगी