समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो मेम मेरा नेक्स्ट उल्ट्रासॉउन्ड्स कब होगा
उत्तर: यदि आपका लेवल 2 अल्ट्रासाउंड हो गया है तो इसके बाद नेक्स्ट अल्ट्रासाउंड यदि आपकी नॉर्मल प्रैग नैंसी है तो सीधे 8 या 9 मंथ में होता है यदि आप की प्रेगनेंसी में कोई परेशानी है या कोई अन्य विशेषता है तो उस समय आपका अल्ट्रासाउंड सातवें महीने में भी कराते हैं
सवाल: मेरा बेबी 2 मंथ 23 डेज का है मुझे नेक्स्ट vacination कब करवाना है
उत्तर: Birth
BCG
OPV 0
Hep-B 1
6 weeks
DTwP 1
IPV 1
Hep-B 2
Hib 1
Rotavirus 1
PCV 1
10 weeks
DTwP 2
IPV 2
Hib 2
*Rotavirus 2
PCV 2
14 weeks
DTwP 3
IPV 3
Hib 3
*Rotavirus 3
PCV 3
6 months
OPV 1
Hep-B 3
9 months
OPV 2
MMR 1
9-12 months
Typhoid Conjugate vaccine
12 months
Hep-A 1
15 months
MMR 2
Varicella 1
16-18 months
PCV Booster
DTwP B1/
DTaP B1
IPV B1
Hib B1
18 months
Hep-A 2
2 years
Typhoid Booster
4 -6 years
DTwP B2/
DTaP B2
OPV 3
Varicella 2
Typhoid Booster
10- 12 years
Tdap/Td
HPV
Vaccination chart
सवाल: मेरा नाइन मंथ शुरू हो गया है मुझे लेबर पेन कब से होगा
उत्तर: हेलो डियर कैसी किसी को नौवां महीना लगते ही लेबर पेन स्टार्ट होते हुए डिलीवरी हो जाती है तो किसी किसी को पूरे 9 महीने 9 दिन बाद लेबर पेन स्टार्ट होते हैं तो यह हर एक के बॉडी के ऊपर और बच्चे के पोजीशन के ऊपर डिपेंड होता है आप बिल्कुल भी टेंशन ना ले अभी आपको नौवां महीना लग गया है ऐसे में आपको खुद का बहुत ज्यादा ध्यान रखना है आपको आपके खाने पीने पर भी ध्यान देना है ज्यादा से ज्यादा पौष्टिक आहार ले खूब सारा पानी पिए और आराम करे जब भी आपको ऐसा लगे कि आपके पेट में दर्द हो रहा है या आपके पेल्विक साइड में दबाव महसूस हो रहा है आपको किसी भी प्रकार का डिस्चार्ज या ब्लीडिंग हो तो आप तुरंत डॉक्टर के आ जाए हो सकता है कि आपके लेबर पेन स्टार्ट हो गए हो और ऐसे मे आप की डिलीवरी कभी भी हो सकती है। और ज्यादा टेंशन ना ले आप की डिलीवरी एकदम अच्छे से होगी और आप को एकदम स्वस्थ और तंदुरुस्त में भी होगा ऑल द बेस्ट