समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: muje last piried 20 ओकतुबेर को हुआ tha मुझे कितना टाइम हो gya
उत्तर: हेलो डियर
सामान्यतः मासिक चक्र 28 से 35 दिनों का होता है . हर लेडी का मासिक चक्र 28 दिन का हो जरूरी नहीं है.आप की बताई गई लास्ट पीरियड डेट एवं आप का मासिक चक्र 28 दिन का लेते हुए आप की डिलीवरी 27 july 2019 के आसपास हो सकती है .आप अभी लगभग 6 वीक में हैं .आप की डिलीवरी डेट 10 दिन आगे या पीछे हो सकती है . आप अपना ध्यान रखें. पौष्टिक आहार लें.
सवाल: 26 मई को मेरा पिरियड आया था मेरा कौन सा मंथ्स चाल राह है इस समय
उत्तर: 12 वीक 4 दिन यानी की आपका तीसरा महीना चल रहा है ।
2 मार्च 2019 को आप की डिलीवरी हो सकती है यह डिलीवरी डेट आप की लास्ट पीरियड डेट के अनुसार है लेकिन अल्ट्रासाउंड में बच्चे की ग्रोथ के अनुसार yeh डिलीवरी डेट थोड़ा चेंज भी होसकती है ।
सवाल: मुझे 8 मई 2018 को पिरियड हुये थे मेरी प्रेगनेंसी को कितना टाइम हुआ है
उत्तर: hello dear
agar aapko 8 may 2018 ko last period aaua tba to idke hissab se aapka 3mahina chal raha hai.