Answer: hello dear
महिला को बार बार यूरिन आने के कारण परेशान होना पड़ता है, प्रेगनेंसी में गर्भ में शिशु का विकास होने के साथ महिला के गर्भाशय का आकार भी बढ़ता जाता है, और महिला को बार बार यूरिन आने का सबसे बड़ा कारण महिला को यूरिनरी इन्फेक्शन होता है, और इसका कारण होता है महिला के गर्भाशय का आकार बढ़ना, जिसके कारण आपको और महिला को यूरिन रुक रुक कर आता है, और महिला के यूरिन आने वाले भाग का मार्ग आंशिक रूप से बंद हो जाता है, इसीलिए महिला को बार बार यूरिन आने लगता है।
प्रेगनेंसी में बार बार यूरिन आने की समस्या से बचने के उपाय:-
अनार के छिलको का उपयोग करें:-
अनार के छिलको का उपयोग करने से आपको प्रेगनेंसी में बार बार यूरिन आने की समस्या से राहत मिल सकती है, इसके लिए आप सबसे पहले अनार के छिलको को अच्छे से सूखा लें, और उसके बाद इसे पाउडर के रूप में तैयार करें, और अब इस पाउडर को एक चम्मच एक गिलास पानी के साथ लें, इसे लेने से आपको यूरिनरी इन्फेक्शन की समस्या से राहत मिलती है, और साथ ही बार बार यूरिन आने की समस्या से भी निजात मिल जाता है।
गुड़ और चने का सेवन करें:-
प्रेगनेंसी में महिला को यदि बार बार यूरिन आने की समस्या होती है, तो इससे बचने के लिए महिला को थोड़े से भुने हुए चने लेकर उसका सेवन गुड़ के साथ करना चाहिए, ऐसा करने से आपको प्रेगनेंसी में बार बार यूरिन आने की समस्या से राहत मिलती है, और भुने हुए चने खाने से आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है
Answer: आपको परेसान होने की आवश्यकता नही है गर्भावस्था में काइ बार ऐसा होना होता है ऑर हमें बार बार टॉयलेट आता है क्योकि हमरे सरीर का हार्मोन बदलता है मुत्रसय मे दबाव पड़ता है ऑर ऐसे में हम अदिक तरल पदार्थो का सेवन करते है जो की किडनी में अकत्रित होते है ऑर टॉयलेट बार बार लगता है जब भि टॉयलेट आए आप इसे रोकें नही लंबे समय तक रोकने से पेलविक मनस्पेसिya कमज़ोर होती है चाय काफी का प्रयोग कम करे क्युकी यह जयाद पेसब बनाती है ऑर आपको अदिक बार टॉयलेट जाना पड़ता है डॉक्टर की सलाह भि लें