समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मीयर प्युर बॉडी मि बहुत जयाद खुजली होटी है डॉक्टर ने दवा ऑर लोशन भि दिया बट कुछ असर नही है माई क्या kru
उत्तर: हेलो डियर आप के बॉडी में खुजली हो रही है व प्रेगनेंसी के कारण हो सकती है प्रेगनेंसी में हार्मोन चेज होते रहते हैं जिसके कारण बाँडी
में अनेक प्रकार के बदलाव आते रहते हैं आप खुजली को कम करने के लिए कुछ उपाय अपना सकते हैं यदि आप को खुजली हो रही है तो
1)आप खीरे के रस को प्रभावित स्थान पर लगाएं धीरे-धीरे खुजली कम होने लगेगी वह स्पौट भी खत्म होने लगेगा
2)आप प्रभावित जगह पर टमाटर का रस या आप सुबह उठकर टमाटर का रस ही पिएगी तो इसका प्रभाव आपकी बॉडी पर पड़ेगा स्पॉट धीरे-धीरे कम होने लगेगा और खुजली भी कम हो जाएगी
3)नारियल व कपूर तेल का मिश्रण खुजली वाले जगह पर लगाएं या एलोवेरा के जूस को भी धीरे-धीरे मसाज करें वहां का सपोर्ट मिटेगा और खुजली में भी कमी आएगी
4)विटामिन ई की टेबलेट को प्रभावित स्थान पर काटकर लगाएं इससे धीरे-धीरे सपोर्ट कम होने लगेंगे और खुजली से भी राहत मिलेगी
5) हल्दी पाउडर चंदन पाउडर को दूध में मिलाकर प्रभावित स्थान पर लगाएं सपोर्ट में कमी आएगी
6)इसके अलावा आप को स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देना है जिन स्थानों पर सपोर्ट है वह फंगल इंफेक्शन हो सकते हैं इसलिए आप उसी स्थान पर तुलसी की पत्तियों का रस या लहसुन का रस मिलाकर लगाएं धीरे-धीरे वह इस फंगल इन्फेक्शन की कमी करेगा
7) इसके अलावा आप अपने कपड़ों को स्वच्छ रखें अगर आप के अंदरूनी भागों में ऐसा इंफेक्शन है तो आप अपने पेन्टी को दिन में दो या तीन बार बदले ताकि इनफेकशन और ना हो अपनी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखिए
टेक केयर बाय
सवाल: डॉक्टर मुझे डॉक्टर ने 13 एप्रिल का डेट दिया हाइ मुझे आब तक पेन नही यूथ रहा कुछ उपेए bataye
उत्तर: हेलो डियर लेबर पेन चालू करने कम करने या बंद करने की कोई उपाय नहीं होते क्योंकि यह नेचुरल पेन होता है फिर भी आप इसके लिए म से मसालेदार भोजन करें थोड़ा वॉक करें।जैसा कि आपका डिलीवरी डेट कंप्लीट हो गया है तो आपको ध्यान रखना चाहिए कि आपको लेबर पेन कभी भी स्टार्ट हो सकता है आपको कोई भी दर्द कोई रंग का स्त्राव को अनदेखा नही करना चाहीये।
लेबर पेन के कुछ लक्षण हैं जिससे आप अंदाजा लगा सकती हैंकि आपको लेबर पेन हो रहा है ---
डिलीवरी पेन MC के दर्द जैसे होता है जो धीरे-धीरे बढ़ता जाता है इस में पेट और कमर पर भी दर्द होता है बेचैनी लगती है।
किसी भी रंग का स्त्राव अधिक मात्रा में होना
पेट के निचले जगह पर है एंठन और दर्द महसूस होता है।शरीर कांपने लगता है
कभी-कभी अचानक दस्त और हल्की उल्टी भी हो सकती है। अक्सर डिलीवरी डॉक्टर द्वारा दिए गए डिलीवरी डेट से 8से10 दिन ऊपर नीचे हो सकता है
डिलीवरी पेन धीरे-धीरे बढ़ता जाता है अगर आप का दर्द बढ़ रहा है तो आपको तुरंत डॉक्टर के यहां जायें। अगर आपको delivery डेट कंप्लीट हो jane ke baad bhi पेन न भी हो रहा हो तब भी आपको डाक्टर से कंसल्ट करना चाहिए।
सवाल: मुझे डॉक्टर ने 25 मार्च को दीन दिया है .पर मुझे अभी तक कुछ नही हो रहा है
उत्तर: हेलो डियर गर्भावस्था में कभी कभी ऐसा भी होता है कि सॉरी ड्यू डेट निकल जाती है लेकिन हमें लेबर पेन शुरू नहीं होते हैं ऐसी स्थिति में हमें ड्यू डेट पर डॉक्टर के पास जरूर जाना चाहिए भले हमारे लेबर पेन नहीं भी हुए हैं तो भी क्योंकि कभी-कभी लेबर पेन शुरू ना होना भी सामान्य सी बात होती है ऐसी स्थिति में हमें घबराने की आवश्यकता नहीं है हमें बस ड्यू डेट पर डॉक्टर के पास जरूर जाना चाहिए अगर डिलीवरी की स्थिति होगी तो डॉक्टर वहां पर हमें इंजेक्शन देकर या फिर एक दवा सेवन करवा यह भी लेबर पेन शुरू करवा देते हैं और फिर उसके बाद डिलीवरी हो जाती है इसलिए ड्यू डेट पर डॉक्टर के पास जरूर जाएं बिल्कुल भी लापरवाही ना करें