समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: डॉक्टर मुझे खासी आ रही कोई दवा ले सकते है कोई दवा बता दें
उत्तर: हेलो डियर, Pregrency के दौरान शरीर मे बहुत तरह के बदलाव होते है ,और इम्युनिटी भी थोड़ी कमजोर हो जाती है ,और कभी कभी सर्दी ख़ासी की भी प्रॉब्लम हो जाती है अगर आप दवाई लेना चाहते हैं तो बिना डॉक्टर से पूछा आप कोई भी दवाई ना ले खांसी कुछ घरेलु उपचार से ठीक हो जाएगी जैसे एक बरतन मे पानी गरम के स्टीम ले और उसमे थोड़ा विक्स भी डाल दे ,इससे आपकी सर्दी मे बहुत आराम मिलेगा,एक spoon देसी घी गरम करें और उसमे 2-3बूँद अदरक कर रस milakar रात मे पी ले ,इससे ख़ासी मे बहुत आराम मिलेगा .दिन मे 2-3बार गरम पानी मे नमक डालकर gargle करें ,इससे गले तो बहुत आराम मिलता है .
अपने खाने पीने मे काली मिर्च,और दालचीनी का उसे करें ,ये भी सर्दी ख़ासी दूर करता है ,और सबसे इम्पोर्टेन्ट बात की आपके ख़ासी सर्दी से बेबी को कोई असर नहीं होता है इसलिए इस बात को लेकर बिलकुल चिंता ना करें .
सवाल: मुझे बहुत खासी आ रही है कोई उपाय बता दीजिए प्लीज़
उत्तर: हेलो डियर आप मसाले वाली चाय पीये जिसमें अदरख , लौंग, इलायची, काली मिर्च तुलसी की पत्ती और गुड डाल कर चाय बनाकर पीए | घी मे सेन्धा नमक डाल कर छाती पर लगायें |दूध मे 2 रेसे केशर के डाल कर पीये | अदरक के रस को गुड मिला कर गरम करें जब ये गाढ़ा हो जायें तब इसको दिन मे 2 बार लें | शहद का आधा चम्मच , नींबू की कुछ बूँद और दालचीनी चुटकी मिला कर दिन मे 2 बार लें |
सवाल: मुझे बाबासीर हो गए हैं मुझे कोई दवा बता दीजिए बहुत दर्द होता है
उत्तर: हेलो डियर, प्रेगनेंसी में कब्ज की वजह से बवासीर की दिक्कत होना एक आम बात है, ज्यादातर महिलाओं में प्रेगनेंसी के दौरान ऐसी दिक्कत आ ही जाती है लेकिन कई बार इसकी वजह से काफी परेशानी उथनी pad जाती है. ऐसे में आप दवैओ का सहारा ना लेकर ऐसी छेजे खाए जीन्मे फाइबर की मात्रा ज्यादा हो जिससे आपकी बवासीर kj दिक्कत kam हो saके, जैसे बेअन्स, आलू , गोभी , ब्रोक्कोली,, तनतर, गाज़र और हरी सब्जीया, फ्रूट्स में आप केला, खर्बुज, नींबू , आम , सेब, खीरा , और दूध , दही , भी ले, दिन भर में 12-15 ग्लास पानी जरूर पिए , आप किसमिस भी ले सकती है जिससे कब्ज में दिक्कत kam होती है, किसमिस को पानी में भिगो ke रख दे, फिर जब वो फूल जाए to उनको खाए, इसके साथ साथ आपको वाकिंग और एक्षेर्सिसे भी करनी चाहिए .