समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Muze pure body per khujli ho rhi hai
उत्तर: हेलो ,,,प्रेगनेंसी में खुजली की समस्या एक आम समस्या hai... Dur karne ke liye kuch upay Apna sakte hai..
आप खीरे के रस ,टमाटर का रस ,नारियल व कपूर तेल का मिश्रण ,एलोवेरा के जूस, विटामिन ई की टेबलेट ,हल्दी पाउडर, चंदन पाउडर , तुलसी की पत्तियों का रस ,या लहसुन का Ras खुजली वाली जगह पर लगाएं खुजली धीरे धीरे ठीक होने लगेगी| गर्म पानी में बेकिंग सोडा या एंटीसेप्टिक डालकर नहाए| जिन चीजों से आपको एलर्जी है उन चीजों से लगभग आप दूरी बनाकर रखें|
अगर आप के अंदरूनी भागों में ऐसा इंफेक्शन है तो आप अपने पेन्टी को दिन में दो या तीन बार बदले ताकि इनफेकशन और ना हो अपनी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखिए||
टेक केयर
सवाल: i m 4...5 month pregnent . mujhe bahut khujli ho rhi h pure body m .
उत्तर: हेलो डिअर, प्रेग्नेंसीय में जब बेबी का आकार बढ़ता है तो मास पेशियों में खिंचाव होने लगता है जिसके कारण बॉडी में खुजली होने लगती है जो इस तरह से अपनी देख भाल कर सकती है
आपके बॉडी में खुजली होने पर भी खुलाना नही चाहिए इससे रैशेस पड़ने का डर हो सकता है
आप जब भी नहाने जाए पानी मे 4 से 5 बूंद डेटॉल डाल दे इससे आपको खुजली कम होगी , आप हमेशा बॉडी में नमी बनाए रखे ताकि स्किन सुखी होने से भी खुजली होती है
आपने पूरे बॉडी में नारियल के तेल में कपूर डाल कर लगाए इससे खुजली ज्यादा नही होती है ।
सवाल: मुझे खुजली बहुत आती ही पूरे बॉडी में क्या करूँ????~~
उत्तर: हेलो डिअर, प्रेग्नेंसीय में जब बेबी का आकार बढ़ता है तो मास पेशियों में खिंचाव होने लगता है जिसके कारण बॉडी में खुजली होने लगती है जो इस तरह से अपनी देख भाल कर सकती है
आपके बॉडी में खुजली होने पर भी खुलाना नही चाहिए इससे रैशेस पड़ने का डर हो सकता है
आप जब भी नहाने जाए पानी मे 4 से 5 बूंद डेटॉल डाल दे इससे आपको खुजली कम होगी , आप हमेशा बॉडी में नमी बनाए रखे ताकि स्किन सुखी होने से भी खुजली होती है
आपने पूरे बॉडी में नारियल के तेल में कपूर डाल कर लगाए इससे खुजली ज्यादा नही होती है ।