समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा 5 वा महीना चल रहा है लेकीन अभी तक मुझे कोई मुवमेंट नही महसूस हो रहा ऐसा क्यू
उत्तर: hello dear
16 से 25 वीक मे बेबी की मोवेमेंट की शुरुआत होती है और शुरु शुरू में baby की मोवेमेंट कम होती है और धीरे धीरे बेबी की मोवेमेंट बढने लगती है। आप परेशान ना हो।आपको एक दिन अधिक और अगले दिन कुछ भी नही महसूस होगा। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बेबी के पैरो में इतना दम नही होता है की वो ज्यादा देर तक मोवेमेंट कर सके। दूसरी तिमाही तक बेबी की मोवेमेंट अक्सर बढ़ जाती है और अधिक मालूम पड़ने लगेगी।
सवाल: मेरा पानचवा महीना चल रहा है अभी तक बच्चा नही चल रहा है क्यू
उत्तर: हेलो डियर आप परेशान ना हो प्रेगनेंसी में 5 से 6 महीने के बाद ही बेबी का मूवमेंट पता चलता है
जब बेबी का मूवमेंट होगा तो आपको पता चल जाएगा कि बेबी का मूवमेंट हो रहा है क्योंकि बेबी को मूमेंट होने में बबल जैसे बुलबुले पेट के अंदर लगते हैं या फिर जिस तरह पेट में गैस बनने पर होता है उसी तरह से महसूस होता है
इसलिए आप टेंशन ना ले क्योंकि 4 महीने में बेबी का मूवमेंट फील नहीं होता पेट में बेबी का साइज बहुत छोटा होने की वजह से इतने कम महीनों में बेबी का मूवमेंट फील नहीं हो पाता मगर 6 महीने में बेबी का मूवमेंट फील होने लगता है
सवाल: मेरा पांचवा महीना चल रहा है लेकिन मुझे अभी तक पेट में कोई हलचल महसूस नही होती कृपया समधान करें
उत्तर: गर्भावस्था के 18 से 22 सप्ताह में शायद आपको गर्भ के भीतर शिशु की थोड़ी बहुत हलचल सी महसूस होनी शुरु होगी।
अगर, यह आपकी पहली गर्भावस्था है, तो आपको यह समझने में वक्त लग सकता है कि पेट में जो हल्की फड़फड़ाहट महसूस हो रही है, वह वास्तव में आपके शिशु की हरकत है।
अगर, आप पहले भी माँ बन चुकी हैं, तो इन संकेतों से आप अवगत होंगी। आप शिशु के हिलने-डुलने का एहसास 16 हफ्तों के आसपास महसूस कर सकती हैं।
जि हा ये मेरी फर्स्ट बेबी है ओर पेट में फरफरहत भी होती है