समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो डॉक्टर मुझे पहले कमर दर्द बहुत ज्यादा हो ता था और जब से मुझे 9 मंथ लगा है उसके बाद मेरा कमर दर्द बिलकुल गायब ही हो गया है यह कोई चिंता वाली बात तो नहीं
उत्तर: हेलो डियर , प्रेग्नेंसी में बहुत सारी महिलाओं को लास्ट मंथ तक बहुत सारी समस्याएं हो ती है ं परंतु नौवें मही ने में यह सारी समस्याएं स्टॉप हो जाती हैं ... इसमें चिंता वाली कोई बात नहीं है ... हो सकता है आपका बेबी अब पूरी तरह से रेडी हो चुका है बाहर आने के लिए . आपको कोई प्रॉब्लम नहीं हो रही है यह बहुत ही अच्छी बात है . अपना ध्यान रखें ...
सवाल: हेलो मैम! मेरे प्रेग्ना ेंसी को 10 सप्ताह हो गए है ं । कल से मेरे कमर में बहुत दर्द हो रहा है कोई घबराने वाली बात तो नहीं है न ?
उत्तर: हेलो डियर कमर दर्द वैसे बहुत कॉमन चीज है को ई ज्यादा घबराने वाली बात नहीं है आप अपनी हॉट वॉटर बॉटल से कमर की सिकाई कीजिए हो सके तो गर्म तेल से मसाज कराइए और जब कभी भी बैठी है तो अपनी कमर के पीछे तकिया लेकर बैठी है ताकि आपको कमर को आराम मिले और अगर उसके बाद भी आपको लगे दर्द बहुत ज्यादा हो रहा है तो एक बार डॉक्टर को दिखा लीजिए
सवाल: मेरे प्रेगनेंसी को 10 सप्ताह हो गए हैं। कल से मेरे कमर में बहुत दर्द हो रहा है कोई घबराने वाली बात तो नहीं है न ?
उत्तर: अगर बहुत ज्यादा दर्द हो रहा हो तो डॉक्टर से संपर्क करें। साधारणतः कमर मे दर्द होना आम बात है लेकिन अगर बहुत जयादा हो और असहनीय हो तो यह इकोटोपिक प्रेगनेंसी (ecotopic) का संकेत हो सकता है। सही रहेगा कि आप एक बार चेकअप करवा ले।