समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेमे डॉक्टर ने मुझे टॉर्च टेस्ट के लिए कहा था टेस्ट नेगेटिव आया है इंफेक्शन बताया है मुझे यह जानना है कि टॉर्च टेस्ट होता क्या हे
उत्तर: टॉर्च टेस्ट इसलिए किया जाता है ताकि कुछ अच्छे तरीके के बैक्टीरिया का पता लगाया जा सके कि बच्चे के अंदर तो नहीं है टोर्च स्टैंड फॉर टोक्सोप्लास्मोसिस, रूबेला कीटमेगालोविरुस, हर्पीस सिम्पल, एंड एचआईवी., यह सारे बैक्टीरियस का चेक किया जाता है टॉर्च टेस्ट के अंदर
सवाल: डॉक्टर ने कहा कि तुम्हारे पेट में द्राक्ष गर्भ है क्यों होता है यह द्राक्ष गर्ब इसके कारण क्या है
उत्तर: हेलो डियर मुझे आपका प्रश्न समझ नहीं आया है, द्राक्ष गर्ब से आपका क्या मतलब है? कृपया दोबारा से अपना प्रश्न लिखिए जहां तक मुझे लग रहा है टाइपिंग मिस्टेक हुई है. अपना प्रश्न दोबारा से स्पष्ट लिखकर पोस्ट करें ताकि हम सभी आपकी मदद कर पाए
सवाल: ये फलोशिमिया किया होता है मुझे डॉक्टर ने कहा ह
उत्तर: अभी तक मुझे कोई जवाब नही मिला है मुझे बहुत जल्दी है कियोकि मेरे बचे का सवाल ह डॉक्टर कहते है बचे का अबोर्सोन करवाना भी हो सकता है क्रुपिया मुझे aanswer जल्दी दे बचे की ज़िन्दगी का सवाल है please हैल्प me