समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मुझे कल से जुखाम बुखार और बॉडी पेन हो रहा है मुझे कोन सी दवाई लेनी चाहिए . कृप्या बताइए
उत्तर: गुड मॉर्निंग मैम आप इस गर्भावस्था के दौरान घरेलू उपचार करें तो ज्यादा बेहतर होगा
आप हर्बल चाय या गर्म पानी और नींबू के साथ शहद के दो चम्मच मिलाकर आपको काफी आराम होगा
आप नमक और पानी के साथ गरारे करें पानी गर्म है यह आपके कफ को काफी हद तक
बाहर निकालने में मदद कर सकता है
स्टीम भी ले सकते हैं कफ को तुरंत ढीला करने में मदद करती है
आप गर्म दूध में हल्दी डालकर पी सकते हैं उससे भी आपको बलगम में काफी आराम मिलेगा
गर्म सूप इसमें आपको खांसी खांसी से राहत मिलेगी इसमें मौजूद प्याज लहसुन अदरक और काली में जैसे मसालेदार पदार्थ आपके गले को काफी आराम पहुंचाएंगे
सूखी अदरक और काली मिर्च का मिश्रा चुरा एक अच्छी औषधि है आप इसमें मिश्री भी डाल सकती हैं आपको अपनी जीभ पर इससे जुड़े केवल एक छोटी चुटकी लगाने की जरूरत है इससे आपको काफी आराम मिल जाएगा
प्रेगनेंसी के दौरान fever होना कोई सामान्य बात नहीं है
देखिए आप भरपूर मात्रा में पानी पीकर और आराम करके आप अपने बुखार का उपचार कर सकते हैं
प्रेगनेंसी में शरीर का तापमान बहुत ज्यादा high नहीं चाहिए
कोई भी दवा लेने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें अगर डॉक्टर को बुखार का कारण स्पष्ट नहीं हो पाएगा तो आपसे कुछ टेस्ट कराने के लिए कह सकते हैं
अपने मन से कोई भी मेडिसिन ना लें
सवाल: मेरा 6 मंथ चाल रहा है मुझे कौन सी दवाई लेनी चाहिये mere twince बच्चें he
उत्तर: आयरन कैल्सीअम प्रोबिओतिक tab एल arigine pouch protein पावडर hydroxy progestrone इंजेक्शन पर ye शाब doctor की सलाह से लेवे
सवाल: हेलो मैम मेरा सिक्स वीक चल रहा है मुझे अब कौन कौन सी दवाई लेनी चाहिए या फिर कोई इंजेक्शन लेने की जरूरत है क्या अभी
उत्तर: Docter se chakeup kraye or 3month pr sonography करायें