समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मुझे 2 दिन से बहुत खांसी हो रही h क्या करना चाहिए प्लीज बताइए
उत्तर: : हेलो मैम,, आप इसके लिए हमेशा गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें और सुबह शाम पानी में थोड़ा सा नमक डालकर गला ले करें इससे आपके गले में खराश कम होगा और एक चीज आप आठ-दस, तुलसी के पत्ते ,चार से पांच कालीमिर्च, थोड़ी सी जिंजर इन सब को एक साथ क्रश कर ले उसके बाद इसे एक गिलास पानी में बॉईल करें आई जब एक कप पानी बचे तो उसमें थोड़ी सी घी डालकर आप इसका सेवन सुबह शाम करl ें इससे आपके कब बाहर आएंगे और आपको आराम मिलेगा आपके हेड और आंख में प्रॉब्लम खांसी सर्दी से हो रहा हैl
सवाल: कल से मूवमेंट हल्की हो रही है
..
प्लीज बताएं मुझे क्या करना चाहिए
उत्तर: हेलो डियर,,,, बेबी पूरे टाइम टाइम मूवमेंट ही करते रहे बेबी गर्भ के अंदर आराम करते है जिसके कारण वे कभी कम और कभी अधिक मोमेंट करते हैं , और जब आप सोते हैं तब बेबी अधिक मूवमेंट करते हैं जिसका पता आपको नहीं चलता है फिर भी अगर अगर बेबी का मूवमेंट कम है तो आप शांत रहे हो कर बाई करवट लेकर लेट जाएं खाली पेट बिल्कुल ना रहे ठंडी चीजें मीठी शरबत या ठंडा पानी ले सकती हैं |इसे भी बेबी में हलचल बढ़ जाती है |बेबी मूवमेंट का ध्यान रखते समय आपको यह बात ध्यान रखना है, कि कितने समय से मोमेंट नहीं कर रहा है |कभी-कभी बेबी आराम करते हैं, इसलिए 20 से 30 मिनट तक बिल्कुल भी मोमेंट नहीं होती है, अगर आपको बेबी का मूवमेंट दो-तीन घंटे के बाद भी फील नहीं होता है तो आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते कर सकते हैं |
~टेक केयर~
सवाल: ही मुझे कल से वाइट डिस्चार्ज हो रहा ः ज्यादा नहीं पर पूरा दिन थोड़ा थोड़ा चालू ही ः मुझे क्या करना चाहिए प्लीज बताएं
उत्तर: हेलो
अगर आपको थोड़ा-थोड़ा वाइट डिस्चार्ज हो रहा हूं तो आप दर्द का इंतजार करें लेकिन जब ज्यादा व्हाइट डिसचार्ज होने लगे और दर्द होने लगे तो जल्द से जल्द हॉस्पिटल पहुंचे