Answer: महिला को गर्भावस्था के शुरुआती हफ्तों में अतिरिक्त फॉलिक एसिड की जरूरत होती है। जो न्यूरल ट्यूब बनाने के काम आती है। जो बाद में चलकर दिमाग और रीढ़ की हड्डी बनती है
प्रोटीन और मिनरल्स से भरपूर कच्चाी दूध सेहत के लिए फायदेमंद है लेकिन गर्भवती महिलाएं, गर्भावस्थाक के शुरूआती दिनों में भूल से भी कच्चे दूध का सेवन न करें। ऐसे समय में उबला हुआ दूध का ही सेवन करना चाहिए।
गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को सब्जी और फल खाने की सलाह दी जाती है। लेकिन ऐसे मौके पर गर्भवती महिलाएं पपीता और अनानास खाने से बचें।
गर्भवती महिला को इन सभी विटामिन और खनिजों का सेवन करना बहुत आवश्यक है|
विटामिन C
कैल्शियम
फाइबर
विटामिन D
जिंक
आयोडीन
फोलेट विटामिन
आयरन
प्रोटीन
कार्बोहाइड्रेट
फोलिक एसिड etc…
दूध, अंडा, गाजर, पालक, हरी सब्जियां, ब्रोकोली, आलू, कद्दू, पीले फल, खरबूजा
संतरे, संतरे का रस, स्ट्रॉबेरी, हरी पत्तेदार सब्जियां, पालक, बीट्स, ब्रोकोली, फूलगोभी, अनाज, मटर,सेम, नट्स
दही, दूध, पनीर, सोया दूध, रोटी, अनाज, गहरे हरे पत्तेदार सब्जियां.
सब आप खायें , आपके और बेबी के लीई बहुत अच्छा है .