Answer: हेलो डियर ,,,8-9 मंथ में सफेद पानी का आ ना नॉर्मल है इसमें आप को किसी भी प्रकार की परेशान हो ने की जरूरत नही ं है
प्रेग्नेंसी के दौरान सफेद पानी होना एक सामान्य बात है सफेद पानी गर्भस्थ शिशु के लिए सुरक्षा प्रदान कर ती है किसी भी प्रकार के इंफेक्शन आदि के प्रभाव को रोकने में सफेद पानी बहुत ही महत्वपूर्ण होता है|
कभी -कभी सफेद पानी के साथ हल्का पीला या गुलाबी रंग का गाढ़ा पदार्थ भी वहां निकलता है इसमें भी घबराने की बात नहीं क्योंकि यह मृत कोशिका होती है |
अगर आप को सफेद पानी के साथ साथ कमर , पेट में दर्द महसूस हो रहा है या पेट में ऐंठन बार -बार लूज मोशन जैसा अहसास हो रहा हूं तो अभी आपका डिलीवरी का समय आ गया है आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं |
Mayuri Khandar20 महिन्याचं बाळ
Answer: हेलो डियर प्रेग्नेंसी के दौरान वाइट डिस्चार्ज आना बहुत ही आम बात है डियर इसमें घबराने की को ई बात नहींं है. वाइट डिस्चार्ज किसी भी तिमाही में हो सकता है और ऐसा भी गर्भवती लेडीस को होता रहता है क्युकी प्रेग्नेंसी में वाइट डिस्चार्ज जाने से इन्फेक्शन का खतरा नही होता है .लेकिन वाइट डिस्चार्ज जाते समय अगर उस्मेसे बदबु और दर्द होता है तो ये इन्फेक्शन है .इसिलए आप प्रेग्नेंसी में बहुत ज्यादा पानी पी जीये .आप रोज नीम्बू पानी भी पी सकते हो इसे बेक्तेऋया फ्लश हो जाएं .अगर फिर भी कम ना हो तो अपने डॉक्टर को दिखाइए .ख्याल रखना डियर .
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:हाय mere आज सुबह वाइट सा कुछ गिल्ला गिल्ला दीस्चर्ज हुआ कोई प्रॉब्लम to नहीं h ना esse
उत्तर: अगर थोड़ा बहुत वाइट डिस्चार्ज हुआ है तो कोई प्रॉब्लम नहीं है बट कंटीन्यूअस अगर कुछ वाइट डिस्चार्ज या गीला पर निकल रहा है तो वॉटर ब्रेक भी हो सकता है दोनों ही चीजों पर ध्यान दीजिएगा अगर आपको लगे कि कॉन्टिनेंट गिला गिला कुछ निकल रहा है तो फिर एक बार डॉक्टर से मिल लीजिएगा जाके
सवाल:hlo mam mujhe aaj subah se dahi jaisa white discharge ho rha h kya koi problem h plz answer me
उत्तर: हैलो डियर--सफेद पानी गर्भावस्था में अक्सर दिखाई देता है इसमें डरने वाली कोई बात नहीं यह गर्भ में पल रहे बच्चे की सुरक्षा के लिए होता है।यह पूरे गर्भावस्था में हल्का फुल्का पानी कभी-कभी दिख सकता है जिसका कारण स्ट्रेस सेक्स या फिर भारी काम करने और थकने की वजह से हो सकता है लेकिन कभी-कभी यह बहुत अधिक मात्रा में निकले और दरद भी हो तो यह घबराने वाली बात हो सकती है इसलिए अगर यह यह आपको बाथरूम की जगह अगर यह अधिक मात्रा में स्त्रावित हो या पेट में दरद हो और स्मेल हो तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।