समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: ही mam मेरा डिलीवरी का 40 वीक स्टार्ट हो चुका hy but अभी tk मुझे लेबर पेन नहीं हुआ hy में क्या करूँ प्लीज हेल्प में
उत्तर: आप परेशान मत होइए अब आपको लेबर पेन आना शुरू हो जाएगा क्योंकि किसी किसी को लास्ट टाइम तक में ही डिलीवरी का दर्द शुरू होता है आप गर्म दूध में देसी घी मिलाकर पीना शुरू कर दीजिए सीढ़ियां चढ़ना उतरना किसी की उपस्थिति में आप को शुरू कर देना चाहिए पानी ज्यादा पीजिए और छुहारा और खजूर आपका ज्यादा खाने से आपको लेबर पेन आना शुरू होगा
सवाल: मुझे अभी tk कोई दर्द नहीं हो रहा h बस थोड़ा थोड़ा वाइट डिस्चार्ज हो रहा
उत्तर: डिलीवरी की जो तारीख दी गई होती है उससे कुछ दिन पहले या कुछ दिन बाद लेबर पेन शुरू हो सकते हैं इसलिए आपको इंतजार करना चाहिए कभी-कभी लेबर पेन शुरू नहीं होता है तो डॉक्टर इंजेक्शन देकर लेबर पेन शुरू करवा देते हैं यदि आपको वाइट डिस्चार्ज होता है तो आपको ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए प्राइवेट जगह साफ करनी चाहिए सौंफ वाला पानी पीना चाहिए इससे आपको तकलीफ नहीं होगी
सवाल: मेरा पेट बहुत tite रहता है नाभि के upper. क्या करूँ कोई पेन नहीं हो रहा . .
उत्तर: हो सकता है बच्चा अभी नीचे की तरफ नहीं आया हो जिसकी वजह से ऐसा हो रहा है अभी अगर आपने लास्ट अल्ट्रासाउंड नहीं कराया है तो करा लीजिए