समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mam muze18 वीक चल रहा है पर मुझे अभी तक बेबी की हरकत महसूस नही होती कोई प्रॉब्लम तो नही ना माम
उत्तर: गर्भावस्था के 18 से 20 सप्ताह के बीच आप बच्चे की हलचल महसूस कर सकते हैं
अगर यह आपकी पहली गर्भावस्था है तो आपको यह समझने में थोड़ा वक्त लग सकता है पेट में थोड़ी सी भी हलचल हो रही है वह आपके बच्चे की ही है
बच्चे के हिलने डुलने का एहसास 16 हफ्तों के आसपास महसूस कर सकते हैं
पर अगर आपने 24 वीक्स में कोई हलचल महसूस नहीं की तो तुरंत अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें
आपके बच्चे की दिल की धड़कन सुनेंगे अल्ट्रासाउंड करेंगे या कोई और जांच करेंगे
सवाल: मुझे अभी भी बेबी मुवमेंट फील नही हो राही ह ये मेरा फर्स्ट बेबी ह कोई चिन्ता की बात तो नही ह
उत्तर: hello
चौथे महीने से ही बेबी का मूवमेंट स्टार्ट हो जाता है आपका बेबी भी अंदर मूवमेंट कर रहा होगा बस आप उसे फील नहीं कर पा रही हैं।
अगर आपको मूवमेंट फील करना है तो कुछ ठंडा या मीठा खाकर शांति से बैठे या लेफ्ट करवट करके लेटे
और ध्यान दीजिए पेट में हल्की सी सरसराहट या वाइब्रेशन सा फील होगा यही आपके बेबी का मूवमेंट है थोड़े दिन बाद आपको बेबी का मूवमेंट क्लियर पता चलने लगेगा आप तनाव ना लें
सवाल: अगर बेबी 3/4 घण्टे तक मुवमेंट नही करें तो कोई प्रोब्लेम तो न्ही होती ना
उत्तर: nhi koi problem nhi h bhut baar baby 10 hours bhi koi movement krty