समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मुझे अभी तक अपने बच्चे की कोई भी हलचल पता नहीं चलती है क्या यह नार्मल है मुझे अपने बच्चे की हलचल कब तक महसूस होगी
उत्तर: हेलो डियर आप बिल्कुल भी टेंशन मत लीजिए क्योंकि प्रेगनेंसी में 20 हफ्ते बाद पेट में बेबी की हलचल महसूस होती है और आपको भी 19 हफ्ता चल रहा है आपको थोड़े ही दिनों में बेबी की हलचल महसूस होने लगेगी और शुरुआती दिनों में वह हलचल बहुत धीमी होती है धीरे-धीरे वह हलचल करना ज्यादा शुरू करता है इसलिए आप बिल्कुल भी टेंशन मत लीजिए अपना अच्छे से ख्याल रखिए
सवाल: मेरा 5 मंथ कंपलीट होने वाला है मुझे बच्चे की हलचल नहीं पता चल रही है
उत्तर: प्रेगनेंसी क १८ से २५ वीक के बिच में कभी भी बच्चे क मूवमेंट का पता चल सकता है. आपको पेट में गुदगुदी जैसा या हलकी सी हलचल जैसा या तो फिर पेट में तितलियाँ उड़ने जैसा एहसास होगा. वही बच्चे के मूवमेंट्स है.
सवाल: मेरे बच्चे की हार्ट बीट नहीं पता चल रही है
उत्तर: हेलो डियर ,आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए ..आप आपने और बेबी से रिलेटेड किसी चीज़ में लापरवाही ना करें .