समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: नमस्कार मैडम , मेरी गुड़िया 2.5 महीने की है और इसे गैस की और दुध निकलने की परेशानी बहुत होती है। डॉक्टर ने कोलीक की दवाई दिया है, लेकिन उसका असर कुछ घंटे तक रहता है और फिर गैस बन जाती है। हिंग भी पेट पर लगाती हूँ मगर कुछ घंटे बाद दुबारा गैस बन जाती है। मैं अपने खाने मे भी कोई गैस की चीज नहीं खाती हुँ, फिर भी गुडिय़ा मेरी परेशान हो जाती है।
उत्तर: हर बार दूध पिलाने के बाद बच्चे को डकार जरूर दिला है उससे में राहत मिलेगी। बच्चों को कुछ देर के लिए दिन भर में उल्टा लेटा कर रखें। के अलावा बच्चे के पेट पर मालिश करने से भी राहत मिलती है।
सवाल: मेरे बच्चे को अभी तक केवल दूध और पानी दिया जा रहा है अभी शुभ मुहूर्त 03/04/2020 को है नेस्टोजेन नंबर-2 दिया जा रहा है
ऐसा करने से कोई दिक्कत तो नहीं होगा ना
उत्तर: अगर आपका बच्चा 6 महीने से ऊपर का हो गया है तो अब आप बच्चे को दूध के साथ साथ लिक्विड डायट दे सकती हैं अगर आप अभी बच्चे को फॉर्मूला मिल्क दे रही है तो इससे बच्चे को कोई परेशानी नहीं होगी
सवाल: हेलो mam मेरी बेटी 31 तारीख को 2 महीने की हो जाएगी और मेरी डेट अभी रुक रुक के आ रही है इससे कोई दिक्कत तो नहीं है प्लीज रिप्लाई करें
उत्तर: डिलीवरी के बाद अक्सर ब्लीडिंग छह से आठ हफ्तों तक होती रहती है इसलिए इस समय तक आराम करने की सलाह दी जाती है ज्यादा स्ट्रेस नहीं लेने के लिए कहा जाता है अगर इस समय 8 सप्ताह बाद भी आपको ब्लीडिंग हो रही हो तो एक बार डॉक्टर से चेकअप करवा लेना चाहिए