समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा लास्ट एल.एम.पी. 3 may को आया था मेरा 8 मंथ किस डेट से स्टार्ट होगा ?
उत्तर: हेलो डियर
सामान्यतः मासिक चक्र 28 से 35 दिनों का होता है . हर लेडी का मासिक चक्र 28 दिन का हो जरूरी नहीं है.आप की बताई गई लास्ट पीरियड डेट एवं आप का मासिक चक्र 28 दिन का लेते हुए आप की डिलीवरी 7 february 2019 के आसपास हो सकती है .आप अभी लगभग 28 वीक में हैं .28-32 weeks= 7 months
33-36 weeks = 8 months
आप की डिलीवरी डेट 10 दिन आगे या पीछे हो सकती है . आप अपना ध्यान रखें. पौष्टिक आहार लें.
सवाल: 21 मार्च मेरी लास्ट पिरियड डेट थी . तो मुजे 8th मंथ कोन्सी डेट से लगेगा
उत्तर: 🙏
आप वर्तमान समय में आपको कौन सा विक और मंथ चल रहा है जानने के लिए अपने लास्ट पीरियड के पहले दिन से अपनी प्रेग्नेंसी के बाकी दिनों को जोड़ लेने से सही डेट का अनुमान लागाया जा सकता है।
जैसे कि आपके लिस्ट पिरियड डेट 21 मार्च के आपको 8 वां महीना अक्टूबर से लगेगा।
Take care💐
सवाल: हेलो मेम मुझे लास्ट पिरियड 23 सेपतबेर को आया था तो मुझे 23 april को कोन सा मंथ लगेगा
उत्तर: हैलो डियर-वर्तमान समय में आपको कौन सा विक और मंथ चल रहा है जानने के लिए अपने लास्ट पीरियड के पहले दिन से अपनी प्रेग्नेंसी के बाकी दिनों को जोड़ लेने से सही डेट का अनुमान लागाया जा सकता है।जैसे कि आपके लिस्ट पिरियड डेट 23सितंबर के अनुसार अभी आपको 8 वां महीना चल रहा है।