समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा लास्ट पिरियड 22 decemeber को आया था चेक किया तो रिजल्ट पॉजिटिव है तो mai उल्ट्रासाउंड कब कराऊँ please help
उत्तर: हेलो
आपका लास्ट पिरियड डेट 22 डिसेम्बर था .और आमतौर पर हर लेडीज का पिरियड साइकल 28 डेज का होता है प्रेग्नेसी 9 मंथ 7डेज की होती है और एक मंथ में 4 वीक्स होते है .एक हेल्थी प्रेग्नेसी 40 वीक्स तक जा सकती है आपके लास्ट पिरियड के हिसाब से आप 6 वीक्स प्रेग्नेन्ट है और आपकी ड्यू डेट 28 september 2019 है l ये एक संभावित डिलिवरी डेट है डिलिवरी ड्यू डेट के 7 दिन पहले या 7 दिन बाद हो सकती है
आप पहला अल्ट्रासाउन्ड पहले 3 महीने में कभी भी कारवा सकती है बच्चे की हार्ट बीट 6-7 वीक के आसपास आती है अप उसके बाद ही डॉक्टर के पास जायें ताकि आप अल्ट्रासाउन्ड करवा कर बेबी हार्ट बीट और बेबी ग्रोथ क्लियर कर सकें ..
सवाल: मेरे पिरियड 14 november 2018 को आयें थे मै कितने मंथ की प्रेगनेट हु चेक किया टोह रिजल्ट पॉजिटिव आया
उत्तर: हेलों
आपका लास्ट पिरियड डेट 14 नोवेम्बर था .,और आमतौर पर हर लेडीज का पिरियड साइकल 28 डेज का होता है प्रेग्नेसी 9 मंथ 7डेज की होती है और एक मंथ में 4 वीक्स होते है .एक हेल्थी प्रेग्नेसी 40 वीक्स तक जा सकती है आपके लास्ट पिरियड के हिसाब से आप 6 वीक्स प्रेग्नेन्ट है और आपकी ड्यू डेट 21 august 2019 है l ये एक संभावित डिलिवरी डेट है डिलिवरी ड्यू डेट के 7 दिन पहले या 7 दिन बाद हो सकती है .
सवाल: अगर घर पर प्रेग्नेन्सी टेस्ट का रिजल्ट पॉजिटिव है टु डॉक्टर को काब चेक करवाना चाहिये ऑर मेरी लास्ट पिरियड डेट 20 डिसेम्बर को थी
उत्तर: घर पर टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आये उसके बाद आप डॉ से जल्द दिखा दे तो अच्छा है. जिससे डॉ जरुरी टेस्ट करके अगर आपमे कोई विटामिन की कमी है तो उसकी दवाई दे सकते है. जो आपके और बच्चे दोनों के लिए जरुरी है.
पर डॉक्टर ने टु 25 एप्रिल को बोल दिया उलर्टसोउन्द करवाने को क्या यह सही टाइम है जादा जल्दी नी हो जेएगा