समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: अगर प्रेगनेंसी मे मिट्टी खानें का मन करे तो क्या मिट्टी खाने से कोई प्रॉब्लम तो नही होगी
उत्तर: हैलो डियर--
अक्सर गर्भावस्था में विटामिंस की कमी या फिर हारमोंस के बदलाव के कारण गर्भवती स्त्रियों को अलग अलग और अजीब सी चीजें खाने का मन करता है जैसे कि आप को मिट्टी खाने का मन हो रहा है मिट्टी खाने का मन शायद आपको आपकी बॉडी में आयरन, फौलीक एसीड और B12 की कमी के कारण हो रहा है तो आपको अगर डॉक्टर ने कैल्शियम सप्लीमेंट नहीं दिए हैं तो आप डॉक्टर से संपर्क करें सप्लीमेंट्स लेने से आपको यह सब चीज खाने का मन नहीं करेगा क्योंकि मिट्टी चौक पेंसिल यह सब खाना आपके लिए हाइजीनीक नहीं है यह आप को नुकसान पहुंचा सकता है आपको यह रिएक्शन भी कर सकता है।
सवाल: मेरा स्पाइसी खाने का बहुत मन करता है इस्से मेरे बेबी को कोई प्रॉब्लम तो नही होगी
उत्तर: ज्यादा स्पाइसी मत खाइए अन्यथा आप को कब्ज एसिडिटी और गैस की समस्या होगी जिससे आपके पेट में दर्द होगा और आपके प्रेगनेंसी पर बुरा असर भी पड़ सकता है इसलिए जहां तक हो सके अवॉइड कीजिए