समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: बचे को माँ का दूध किस महीने तक पिलाना चहिऐ
उत्तर: hello
6 महीने तक फीडिंग करवाना चाहिए
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) कम से कम दो वर्ष तक स्तनपान करवाने को अच्छा समझता है।
आप जितनी लम्बी समय के लिए फीडिंग करवाएंगी,उतना ही आपके शिशु के लिए लाभदायक है।
इससे बच्चे और माँ दोनों को लाभ मिलता हैं।
मां का दूध आपके बच्चे की आवश्यकताओं के अनुसार अपनी संरचना में बदलाव लाने में सक्षम है और ज़रूरत के हिसाब से शिशु को सभी पोषक तत्व प्रदान करता है।
शिशु को पहले छह महीनों तक स्तनपान करवाना बहुत ज़रूरी है। ऐसा करने से, एक तो आप आपने शिशु के शरीर को बहुत सी बीमारियों से लड़ने के लिए ज़रूरी प्रतिरक्षा प्रदान कर रहीं है।
और दूसरा आपके प्रेगनेंसी के बाद बढ़े हुए वजन को कम करता है। ज्यादा समय तक दूध पिलाने से ब्रेस्ट में किसी भी प्रकार की गांठ नहीं बनती। कई बच्चे तो डेढ़ से 2 साल तक भी मां का दूध पीते हैं। लेकिन कम से कम 6 महीने तक मां को अपना दूध बच्चे को पिलाना बहुत जरूरी होता है इससे बच्चे की इम्यूनिटी पावर स्ट्रांग होती है।
सवाल: बचे को माँ का दूध कितने दिनों तक पिलाना चाहिए
उत्तर: आप अपने बच्चे को सिक्स महीने तक दुह पीला सकती है क्यों कि माँ का दूध बच्चे का मुख्या आधार होता है कहते है ये बच्चो के लिए वरदान होता है इसलिए कम सेकुम आप उसे सिक्स महीने तक अपना दूध ही पियाये यह तक कि उसे सिक्स महीने तक पानी भी न पिलाई उसके बाद आप धीरे धीरे दाल पानि, स्टार्ट कर सकते है सुरु से ही फलो का जूस नहीं पिलाना क्यों कि कच्चे से सर्दी होने का दर रहता है आप सिर्फ उसे सिक्स महीने अपना दूध ही पिलाये क्यों कि इससे उसका इम्युनिटी मजबूत होगा उनको बीमारी से लड़ने का ताकत मिलेंगा।
सिक्स मंथ के बाद आप धीरे धीरे कम कर सकती है दूध पिलाना और बेबी को कुछ लिक्विड दे सकते है दाल पानी जैस, अगर फल देना है भी तो उसे उबालकर दे और फिर साथ या आठ महीने से कुछ सेमि सॉलिड फिर सॉलिड खाना दे सकते है
सवाल: कितने साल तक बेबी को माँ का दूध पिलाना चाहिए
उत्तर: बच्चे को मां का दूध 6 महीने तक तो कंपलसरी पिलाना चाहिए यदि आप कंटिन्यू रख सकते हैं तो 1 साल तक कीजिए।
माँ का दूध बच्चे की भूख मिटाता है, उसके शरीर की पानी की आवश्यकता को पूरी करता है, हर प्रकार के बीमारी से बचाता है, और वो सारे पोषक तत्त्व प्रदान करता है जो बच्चे को कुपोषण से बचाने के लिए और अच्छे शारारिक विकास के लिए जरुरी है। माँ का दूध बच्चे के मस्तिष्क के सही विकास के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।