समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बेटा 4 साल का ह वो ना खाना खाता ह ऑर बीमार rhta h
उत्तर: हेलो डियर आप खाने को थोड़ा इंटरेस्टिंग बनाये और शपेस में दें अलग अलग कलौर्स क उसे करें थोड़ा कोलोरफुल बेबी खाना पसंद करते है।।
ओर बेबी को बताओ की भीम जैसा स्ट्रांग बनना है तोह खाना खाना होगा नहीं तोह आप वीक हो जाएंगे ऐसा कुछ कुछ करके समझाए देकर बस एक रिक्वेस्ट है आपसे की परेशन नहीं होआ कभी बच्चा अगर नहीं खाये तोह और ना हे बेबी के साथ ज़बर्दस्ती करना हमेशा प्यार से ट्रीट करें बेबी अगर कोई चीज़ नहीं पसंद कर रहा तोह कुछ और बना कर दें टाइम लगेगा आपको प्रॉब्लम भी होगी पर थोड़ी म्हणत करें और पेशेंस रखे।।बाबी खाने लगेग।।हमेषा बेबी को प्राइसे करें देखना बेबी में जल्दी ही पॉजिटिव चेंज आएगा;)
आप बेबी को डिफरेंट डिफरेंट वेरायटीज दीजिये खाने में एक तरह का खाना खाने से बच्चे बोर हो जाते हैं और फिर नहीं खाते जैसे की सुबह आपने दलीय दिया बेबी को मीठा फिर थोड़ा गैप दे कर दही दीजिये फिर प्रॉपर लंच करवाये लंच में आप चावल दे सकते हो या रोटी के साथ सब्जी दे सकते हो फिर इवनिंग में आप कोई स्नैक्स दे सकते हो होम मेड बिस्किट्स के साथ दूध या फिर चीला बना कर दे सकते हो फिर रात में आप बेबी को हैवी मील दे सकते हो उस्समे आप चावल के साथ डाल ये सब दीजिये डियर बार बार कोल्ड होना इम्यूनिटी लो होने का लक्षण है आप अपने बेबी की डाइट में अदरक लहसुन अजवाइन दालचीनी लौंग यह सब जरूर ऐड करें इन सभी से जल्दी कॉल जैसी समस्या नहीं होती है और अपने बेबी को ड्राई फ्रूट्स जरूर दिन में खिलाए साथ ही में मौसमी सभी तरह के फल बेबी को जरूर दें जब मौसम चेंज होता है उस टाइम पर बच्चे का खास खयाल रखें पैरों में हमेशा सॉक्स बनाकर रखें अभी अगर आपके बच्चे को बहुत ज्यादा कोल्ड है तो बच्चे को बेसन का शीरा बनाकर दे वेजिटेबल सूप अगर आप चिकन खाते हैं तो चिकन भी दे सकते हैं और बेबी की डाइट में अंडे को भी ऐड करें अंडा गर्म होता है बेबी के शरीर में गर्मी बनी रहेगी
सवाल: मैरे बेच कुछ खात नहींं है 2 साल का हो गया है कुछ भी नही खाता
उत्तर: हेलो डियर आप अपने बच्चे को प्रॉपर डाइट कैसे भी कर के खिलाई अगर आप अपने बच्चे को खा ना नहीं खिलाएंगे या वह नहीं खाएगा तो उस की हेल्प पर इफेक्ट पड़ेगा उसकी हाइट बढ़ने में प्रॉब्लम हो गी उसका वेट कम होगा इसलिए कुछ टिप्स है वह फॉलो करिए जिससे आपका बच्चा खाना खाने लगेला
बच्चा प्रॉपर खाना खाए इसके लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करनी पड़ेंगे l
बच्ची का नाश्ता,दोपहर का खाना, स्नैक्स,रात के खाने का टाइम फिक्स करिए उसका प्रॉपर रूटीन सेट करिएl
बच्चे को जब भी खाना खिलाएं उसे प्रॉपर टेबल और चेयर पर बैठा कर के खिलाएं और खाने के लिए कलरफुल बर्तन यूज करें क्योंकि बच्चा जब कलरफुल चीजें देखता है वह ज्यादा अट्रैक्ट होता हैl
खाते टाइम उससे मोबाइल या टीवी बिलकुल ना दिखाएं उसकी बजाए आप उसे कार्टून बुक्स दीजिए कलर्स दीजिए टॉय दीजिए उसका माइंड दूसरी चीजों पर लगाइए जिससे वह उस में बिजी हो और आप उसे इजीली खाना खिला सकेl
नाश्ते में उसे फ्रूट्स से बनी चीजें दीजिए lअगर बच्चा खाना नहीं खा रहा है उसे मारे नहीं उसे प्यार से समझा कर उसके साथ खेल कर कुछ एक्टिविटी करके आप उसे खाना खिलाइएl
वह जितना खाए उतना खिलाइए फोर्सफुली उसे मत खिलाइए क्योंकि अगर खाना उसकी क्वांटिटी से ज्यादा हो जाएगा वह वॉमिट कर देगा या फिर उसे एसिडिटी की प्रॉब्लम हो जाएगीl
सवाल: खाना नही खात मेरा बेटा सक साल का h
उत्तर: हेलो डिअर, आपका बेबी खाना अच्छे से नही खाता है तो आप कुछ इस तरह से उन्हें खाने के लिए प्रेरित कर सकती है
आप अपने बेबी को जब पूरे परिवार के लोग खाना खाने के लिए बैठे तब आप अपने बेबी का भी खाना एक अलग बर्तन में खाना निकाल दे , छोटे बेबी दुसरो की नकल करने में माहिर होते है आपका बेबी जब पूरे परिवार को खाना खाते देखेगा तब वो भी खाना खाने की कोशिश करेगा और खाना खायेगा
आप अपने बेबी को रंग बिरंगी सब्जियां दिखाए इससे आपके बेबी को पता चलवाये की ये सारी सब्जियां खानी चाहिए
आप अपने बेबी को खाना रंग बिरंगा घर पर ही बना कर खिलाये जिसको देखकर आपके बेबी को अच्छा लगे और वो खाना खाने लगे
आप अपने बेबी को रंग बिरंगे और जिसमे कार्टून बना हो ऐसे बर्तनों में खाने को दे बर्तनों को देख कर आपका बेबी अच्छे से खाना खायेगा
उसकी हित नही बेधती h