समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मरा बेबी बोई 2महीना हा हे ओर वो 5 दीनोसे पोटी नही कर रहा कोई घरेलू ऊपचार बताये जीससे वो थीक हो जाये
उत्तर: पहली बात आप ने यह नहीं बताया कि आप उसे फार्मूला मिल्क दे रहे हैं कि ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं
बच्चा का फार्मूला मिल्क पी रहा है तो उसे डिली फ्रेश होना जरूरी है तभी उसे पेट में
आराम मिल सकता है और उसे भूख लगेगी
पर बच्चा अगर ब्रेस्ट फीडिंग कर रहा है बार बार सुसु और लैट्रिन दिन में कई बार आएंगे
तभी बच्चा ब्रेस्ट फीडिंग करेगा
ब्रेस्ट फीडिंग करने वाले बच्चे को दो-तीन दिन लैट्रिन नहीं होती है इसके लिए विशेष चिंता की बात नहीं है
पर फिर भी आप अपने डॉक्टर से एडवाइस लें
आप इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे को बहुत टाइट लैट्रिन ना हो ,सूखे हुए लैट्रिन ना हो
उसमें ब्लड ना आता हो
बच्चों के लैट्रिन बहुत ही मुलायम होनी चाहिए
आपका बच्चा लैट्रिन करते वक्त अगर रो रहा है तो इसका मतलब है उसे कुछ तकलीफ है
देखिए आप इस बात का पूरा ध्यान रखे कि आप उसे बाहर की चीज बिल्कुल ना दें
कम से कम 6 महीने सिर्फ और सिर्फ उसको अपना ब्रेस्टफीडिंग कराएं
मां के दूध में एंटी बॉडीस होते हैं जो बच्चे की प्रतिभा प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं बच्चे की रेजिस्टेंस पावर बढ़ाते हैं
इस बारे में आप अपने डॉक्टर से भी एडवाइज ले सकती हैं
सवाल: मुझे 4 मंथ छाल रह हे लेकिन बेबी पेट एम क्यू नि गुमता हे
उत्तर: बेबी का मूवमेंट आपको लगभग 16 से 22 वीक में फील होना चालू होता है इससे पहले से भी बच्चा मुंह करता है लेकिन उसका साइज़ बहुत मोटा होने की वजह से हमको फील नहीं हो पाता लेकिन 16 से 22 हफ्ते मैं फील होता है ज्यादा
आप चिंता ना करें अगर आपको बच्चे का मूवमेंट फील नहीं हो रहा है और अगर आप पहली बार मां बन रही है तो आपको इसके लिए बहुत ध्यान से फिल करना होगा क्योंकि यह जान पाना कभी-कभी बहुत मुश्किल होता है कि बच्चा मुंह कर रहा है कि नहीं आपको अभी 4 मंथ हुए हैं आप कुछ दिन वेट करिए उसके बाद और फील करने की कोशिश करिए और अगर बहुत दिनों तक आपको बच्चे का हलचल पता नहीं चल पाता है तो उस कंडीशन में आपको डॉक्टर की सलाह की जरूरत होती है इसलिए आप चिंता ना करें कुछ दिन इंतजार करें और कोशिश करें बच्चे की हलचल को जानने का
सवाल: मरे पेट कें निचले हिस्से में हमेसा दर्द क्यू होता हे ओर मुजे उलटी जेसा होता हे पर होती नही
उत्तर: दर्द अगर नॉर्मल हे तो कोई डरने बात नही| यदि यह हमेशा होता हे ऑर जादा तो प्लीज़ आप अपने डॉक्टर से कन्सल्ट कीजिए| उलटी आपको पहले तिमाही तक होगी |