समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: नमस्ते मेडम मेरा बेबी प्रीमैच्योर थी वो 6 मंथ 6 डे मि हो गाय थी कल 1 ईअर की हो गाय बहुत वीक हि उसको डायट प्लॅन batai
उत्तर: हेलो डियर हां आप अपनी बेबी को वेजिटेबल सूप दे सकते ह
वेजिटेबल सूप बेबी के हेल्थ के लिए बहुत ही हेल्दी होता है
और इसमें बहुत सारे तत्व ऐसे होते हैं जो बेबी के ग्रोथ के लिए सहायक होते है इसके साथ-साथ बेबी को अपना दूध या फिर
आप फॉर्मूला मिल पिला रही हो तो इसे देते रहें आप बेबी को भोजन में
१: सूजी का हलवा
२: मूंग दाल की खिचड़ी
३: रागी का हलवा
४: सब्जियों की खिचड़ी
५: सेवैया
६: गाजर का हलवा
७: सूजी का upma
8पिसे हुए ड्रायफ्रूट्स दूध में मिलाकर भी अपने बेबी को आप दे सकते हैं
9 ghar ka bana hua chapati, chawal dal,wibhin prakar ki sabjiya jo acche se paki ho,mausmi phal,dudh,egg,fish,fruit juice,narial paani,milk shake,fruit shake,etc.de sakti hai
कोई भी फूड देने से पहले 3 दिन का नियम याद रखें इसका मतलब है आप बेबी को कोई भी फूड 3 दिन तक दे अगर बेबी को कोई भी प्रकार के रिएक्शन होने लगे तो भोजन को देना बंद कर दे दिया गया भोजन किसी भी प्रकार के रिएक्शन नहीं कर रहा है तो आप इसे आगे भी बेबी को दे सकते हैं
ओके टेक केयर एंड बाय
सवाल: मेरा beby 10 का hy वो पेशाब भोत काम क्रिस हय न्यू बोर्न बेबी को km se km kitane time peshab hona sahi hy
उत्तर: हेलो डियर न्यू बोर्न बेबी कम से कम दिन में 8 से 10 बार यूरिन पास करते हैं यदि आप का बच्चा 6 बार से ऊपर कर रहा है तो भी नॉर्मल है चिंता की बात नहीं है पर इससे कम नहीं होना चाहिए अगर आप अपने बच्चे को जितना अपना दूध पिलाएंगे उतना अच्छा रहेगा यूरिन पास करना बहुत ही अच्छा रहता है इसका मतलब होता है कि बच्चे का सही से पेट भर रहा है बच्चे को सही से दूध मिल रहा है इसलिए आप अपने बच्चे को हर 2 घंटे बाद दूध पिलाते रहें और आप बहुत ही हेल्दी डाइट लें ताकि बच्चे को आपका दूध अच्छे से मिल सके
सवाल: मेरा बेबी 6 महिने की ह क्या मय गाय का दूध दे सकती हूँ
उत्तर: गाय का दूध बेबी को ना दि जब तक बेबी 1 साल का ना हो जायें आप बेबी को स्तनपान करायें या फॉरम्यूला मिल्क दे .
अगर आप को दूध नहीं आ रहा है तो आप दूध बढ़ाने वाले फूड खाएं अगर फिर भी आपको दूध नहीं आ रहा है तो आप बच्चे को फार्मूला मिलकर दे सकते हैं गाय का दूध बच्चों को 1 साल तक नहीं देना चाहिए गाय के दूध से बच्चों में एलर्जी की संभावना बढ़ जाती है और गाय का दूध पचा पाना भी मुश्किल होता है इसलिए बच्चों को 1 साल तक गाय का दूध नहीं देना चाहिए