समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: ब्लीडिंग हो टोह क्या kare
उत्तर: अगर आपको ब्लीडिंग हो रही है तो आप इसके लिए चिंता ना करें क्योंकि यह बहुत ही नॉर्मल है गर्भावस्था के दौरान फर्स्ट सेमेस्टर यानी 1 से 3 महीने तक के बीच में अगर आपको किसी प्रकार की बिल्डिंग होती है तो उससे आपका गर्भपात हो यह जरूरी नहीं होता इसे किसी प्रकार की आपको कोई परेशानी नहीं होती
गर्भाशय की दीवार में प्रत्यारोपण के बाद होने वाला ब्लीडिंग बहुत ही नॉर्मल है जब रोड गर्भाशय की दीवार में इन प्लांट होता है तो बहुत ही कम मात्रा में स्पोटिंग जैसे या फिर बिल्डिंग होता है गर्भावस्था की या एक सामान्य अवस्था है इसमें परेशान होने वाली कोई बात नहीं होती लेकिन बिल्डिंग के टाइम हमें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे कभी कभी बहुत ज्यादा ब्लीडिंग होने से गर्भपात हो सकता है लेकिन यह होने वाले बिल्डिंग या फिर खून की मात्रा के ऊपर निर्भर करता है ,यह बिल्डिंग प्ले सेंट्रल एरिया या फिर कोरियोनिक hemmarage के पास या ब्लीडिंग होती है जो कि एक नॉर्मल है इसे कोई गर्भपात नहीं होता और गर्भ में बच्चा सुरक्षित रहता है इसे threatened गर्भपात कहते हैं इन समस्याओं के बावजूद भी गर्भ में बच्चा अपना विकास करता है बिल्डिंग की दूसरी वजह यह भी हो सकती है स्थापित प्रेगनेंसी जिस में भ्रूण का विकास ट्यूब में होता है जहां पर पर्याप्त जगह नहीं मिल पाने के कारण भ्रूण का एबॉर्शन हो जाता है यह टॉपिक प्रेगनेंसी उन महिलाओं को ज्यादा होता है जिनको और पहले भी हो चुकी हो फिर उनकी पहली पहली एक सर्जरी हुई हो इसलिए आप चिंता ना करें पहली तिमाही में होने वाला बिल्डिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता बच्चे को लेकिन यह बिल्डिंग lagatar और बहुत अधिक मात्रा में हो तो डॉक्टर से आप संपर्क करें वह सोनोग्राफी करके इसका रीजन आपको बताएंगे
सवाल: प्रेग्नेन्सी मेन ब्लीडिंग हो टोह सेक्स कर्ण छाइए kya
उत्तर: हेलो डियर , प्रेग्नेन्सी में ब्लीडिंग होने पर बिलकुल भी सेक्स नही करना चाहिये , क्युकी ब्लीडिंग होने पर सेक्स करने से ये आपके और होने वाले बेबी दोनों के लिए ही रीस्कि होता है , और प्रेग्नेन्सी में ब्लीडिंग होने का मतलब है की आपको कोई ना कोई कॉम्प्लिकेशन है इसलिए आपको रिलेशन नही बनाना चाहिये , और डॉक्टर को दिखा देना चाहिये !
सवाल: बेबी मेन खरबि हो टोह क्या kare
उत्तर: हेलो डियर , आपको अपने प्रेगनेंसी में आपके होने वाले बेबी में क्या खराबी है आपको ऐसे में डॉक्टर को दिखा देना चाहिये, ताकि आपके होने वाले बेबी का अच्छे से पता चल सकें और आप इसका इलाज कर सेक !