समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा बेबी रात को सोता नही है मैं क्या करूँ
उत्तर: छोटे बच्चों का रात को ना सोने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि उसके पेट में गैस बन रहा हो।या बच्चा भूखा भी हो सकता है।
कभी-कभी बच्चों को थकावट में भी नींद नहीं आती तो आपको उसे अच्छी तरीह से स्तनपान और मालिश करके सुलाना चाहिए तो बच्चा पूरी रात आराम से सोयेगा।
सवाल: मेरा बच्चा रात को कम सोता है और सुबह शाम को ज्यादा सोता है क्या करें
उत्तर: डियर अवी बेबी 1 महीने का ही है ऑर बेबी की आठ होटी है धीरे धीरे बदल जाएगी इसमें हम कुछ नही कर सकते
सवाल: मेरा बेटा सोता बहुत कम है रात को बार बार उठ कर रोने लग जाता है और दिन में भी नही सोता .. तो उसकी नीन्द कैसे पुरी होगी ..?
उत्तर: हैलो डियर--ज्यादातर छोटे बच्चों को यह परेशानी होती बहुत हल्की सी आहट जादा रोशनी से उठ जाते हैं तो आपको ध्यान रखना चाहिए कि पहले तो बच्चे का पेट सही तरह भरा हो और बच्चे को ऐसी जगह पर सुलायें जहां पर आहट ना हो हल्ला ना हो और ज्यादा तेज रोशनी ना हो बच्चे अक्सर शांति से ही सोना पसंद करते हैं उनके पूरे बॉडी पार्ट्स बहुत ही सेंसिटिव होते हैं इसलिए उन्हें हल्की सी हलकी आवाज भी सुनाई देती है और निंद टूट जाती है।
कोशिश करें कि बच्चे के साथ आपकी भी सोने का टाइम हो आप अगर बच्चे के साथ सोएंगे तो बच्चा लगातार कई घंटों तक आपके साथ सोएगा वह अगर उठ भी जाएगा तो आपका साथ देखकर वह डरेगा नहीं घबराएगा नहीं और फिर से सो जायेगा।