Answer: हेलो डियर ज्यादातर बेबी की हार्ट बीट 6 स्प्ताह में आ जाती है लेकिन अगर किसी वजह से बेबी की हार्ट बीट नही आ पाती है तो 10 से 11 वीक में हर हालत में बेबी की हार्ट बीट आ जाती है इसके लिए आप बिलकुल भी परेशान न हो , आप अपने बेबी की दिल की धड़कन स्कैन के जरिये डॉक्टर डोपलर नामक उपकरण में जेल लगा कर पेट पर घुमाते है जिससे आपको बेबी की दिल धड़कन की आवाज आप सुन सकती है।
Heena Dang2+ Years Old Baby
Answer: हेलो
बच्चे की हार्ट बीट 6-7 वीक्स के आसपास आ जाती है अगर इस बीच आपके बेबी की हार्ट बीट नही आती है तो ध्यान रखें कि शिशु की धड़कन को अधिकांशत: 11 से 13 सप्ताह के बीच ही सुन पाना ज्यादा आम है आ
Megha Yadav5 weeks pregnant mother
Answer: mam mai 2 months mtlb 8week pregent hu पर abi tak baby की heartbeat pta ni chal रही m kya karu
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:बच्चे कि धड़कन कब तक आ जाती है
उत्तर: मैं आपको बताना चाहती हूं कि बच्चे का दिल सिक्स वीक्स के आसपास धड़कना शुरू करता है
अगर आप 6 सप्ताह में होने वाले अल्ट्रासाउंड में बच्चे की धड़कन ना सुन पाए तो इसमें कोई भी घबराने की जरूरत नहीं है
बच्चे की धड़कन को नॉर्मल 11 से 13 सप्ताह के बीच आसानी से सुना जा सकता है
सवाल:बेबी किस month में बैठने लगते हैं और उनकी neck कब तक स्टेबल हो जाती हैं
उत्तर: बच्चे ज्यादातर यदि पूरी तरह से स्वस्थ रहते हैं तो वह 7 से 8 महीने में बैठना चालू कर देते हैं कई बार कोई बच्चे बहुत जल्दी बैठना चालू करते हैं और कई बार कुछ बच्चों का विकास सही समय पर नहीं होने की वजह से लेट भी हो सकता है इसलिए ज्यादातर नॉर्मल ही 7 से 8 महीने में चालू कर देते हैं इसके लिए आप हमेशा बच्चों का अच्छे से मालिश करें और उनके आसपास खिलौने रखें ताकि उनके शरीर का एक्सरसाइज हो और उनके मसल्स बहुत मजबूत हो उन्हें हर एक्टिविटी करने में आसानी हो
उत्तर: हेलो डियर आप की अगर दिल की धड़कन तेज हो जाती है तो आप ऐसे में कोई भी भारी काम ना करे , भारी वस्तुयें ना उठा ये दिल की धड़कन तेज हाॅन पर ज़्यादा से ज़्यादा आराम करे , ऐसे में आप अनुलोम विलोम करे प्रेग्नेन्सी में दिल की धड़कन तेज होना नॉर्मल बात है