समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मुझे मूवमेंट फील नहीं हो रहा कब से pta चलेगा क्या खाना होगा गोर बच्चे के लिए
उत्तर: आप 22वीक प्रेगनेंट है नॉर्मली 16 से 25 वीक के बीच मूवमेंट स्टार्ट हो जाता है लेकिन इस टाइम आपको इतना मूवमेंट फील भी होगा जब आपका 28वीक होगा तब आपको बेबी के सारे मूवमेंट फील होंगे नही ( जैसे लिटिल पंचेस , किक्स ) और 30वीक के बाद बेबी सबसे ज्यादा मूवमेंट फील करता है बीच-बीच में बेबी रेस्ट भी करता है जिसकी वजह से भी मूवमेंट कम हो जाता हैlऔर फाइनल स्टेज आते-आते बेबी की मूवमेंट कम हो जाते हैं क्योंकि उस टाइम बेबी पूरा ग्रो हो चुका होता है और उसे अपने हाथ पैर चलाने के लिए उतना स्पेस नहीं मिल पाता है इसलिए इसमें कोई भी टेंशन लेने की बात नहीं हैl
सवाल: हेलो mera 7 month chal raha kal se blud sa aa raha halka halka kya karu
उत्तर: आप परेशान नहीं हुई है अगर आपको ब्लीडिंग हुई है तो आपको तुरंत जाकर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए प्रेगनेंसी में ब्लीडिंग नहीं होनी चाहिए लेकिन हल्की-फुल्की स्पोटिंग हो सकती है जिसके लिए डॉक्टर आपको प्रिकॉशन बताएंगे आप डॉक्टर के पास जाइए आप बिल्डिंग का कारण पता कीजिए और रेस्ट कीजिए।
सवाल: मेरा बेबी कल से पॉटी नहीं कर रहा क्या करूं
उत्तर: बेबीज का पॉटी न करना नॉर्मली है अगर बेबी को बाथरूम सही आता है तो सब ठीक है