समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: क्या भारी सामन उठाने से प्रेग्नेन्सी में प्रॉब्लम्स ऑर वोमीटिंग होता ?...क्या क्या प्रॉब्लम्स हो सकते हैं ?
उत्तर: हेलो आप प्लीज कृपया करके आप ज्यादा भारी सामान उठाए हो सके तो हल्का फुल्का उठा सकते हैं पर ज्यादा नहीं की कि आप सिर्फ अभी 7 वीक्स प्रेगनेंट आपको अपना 3 महीने तक ख्याल रखना है क्या 3 महीने तक सामान्य उठा सकती बट उसके बाद भी आप नहीं उठाए तो ज्यादा अच्छा है जब तक आपका बेबी नहीं हूं चाय जैसी प्रॉब्लम होती है इन टाइम्स में तो आप को डरने की कोई जरूरत नहीं है
सवाल: क्या अब कोई भारी काम कर सकते हैं
उत्तर: हाय डियर नही ं प्रेग्नेंसी के दौरान कोई भी भारी सामान उठाना नहीं है ना ही ऐसा कोई काम करना है जिससे आप को वजन उठाना पड़े या वजन लगे आप प्रेग्नेंसी में जितना हो सके आराम की जिए और ज्यादा भारी समान उठाने की कोशिश भी मत करिएगा क्योंकि प्रेग्नेंसी के यह पल बहुत ही नाजुक होते हैं !
सवाल: बेबी की मालिश ना लाने बेबी की मालिश नहाने से पहले भी कर सकते हैं क्या
उत्तर: हेलो डिअर , आप सबसे पहले सुबह के समय बेबी की मॉलिश कर ें इसके बाद एक घंटे के बाद बेबी को नहला सकती है , ये आपके बेबी के लिए अच्छा होगा , इसके बाद आप हल्का तेल लगा कर बेबी की फिर से भी मॉलिश कर सकती है ।